Raipur News/ image source: IBC24
Raipur News: रायपुर: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर, डस्टबिन के पास एक नवजात भ्रूण का शव मिला, जो पॉलीथिन में लिपटा हुआ था। यह मामला अस्पताल स्टाफ और वहां मौजूद लोगों के लिए आश्चर्य और चिंता का कारण बन गया।
मेकाहारा अस्पताल के बाहर मिला भ्रूण, पॉलीथिन में लिपटा हुआ मला भ्रूण, डॉक्टर्स ने भ्रूण को मर्च्यूरी में किया शिफ्ट#Chhattisgarh #CGNews #Raipur #MekaharaHospital @SaurabhPariharr
— IBC24 News (@IBC24News) November 7, 2025
Raipur News: घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया। साथ ही, अस्पताल प्रशासन ने मौदहापारा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और गहन जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत गंभीर मानी जाती हैं और दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के तहत सख्त सजा दिलाना प्राथमिकता है।
Raipur News: पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भ्रूण को अस्पताल के बाहर कौन और किस उद्देश्य से छोड़ा गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कहा कि यह मामला संभावित आपराधिक गतिविधि का संकेत देता है और इसे हल्के में नहीं लिया जाएगा।
मौदहापारा पुलिस ने कहा कि मामले की सख्त जांच जारी है। किसी भी घटना के तुरंत बाद CCTV फुटेज और अस्पताल कर्मचारियों के ब्योरे के आधार पर अपराधियों की पहचान की जाएगी। साथ ही, पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में अस्पताल परिसर में ऐसे हादसे न हों।