Raipur Parshad in Prayagraj: रायपुर निगम का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण.. महापौर मीनल चौबे समेत नवनिर्वाचित पार्षद महाकुम्भ स्नान के लिए रवाना..
भाजपा के पार्षद अमर गिदवानी, जिन्होंने महापौर एजाज ढेबर को पराजित किया था, ने कहा कि वे त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल लेकर आएंगे और पूरे नगर निगम में उसका छिड़काव कर शुद्धिकरण करेंगे। इसके बाद वे अपना कार्यभार संभालेंगे।
Raipur Nigam Parshad in Prayagraj Mahakumbh || Image- Meenal Chaubey
- रायपुर निगम पार्षद प्रयागराज महाकुंभ में करेंगे त्रिवेणी संगम स्नान और गंगा जल लाएंगे
- भाजपा पार्षदों की कुंभ यात्रा, नगर निगम में गंगा जल से होगा शुद्धिकरण अनुष्ठान
- महाकुंभ स्नान के बाद रायपुर पार्षद लेंगे शपथ, शहर विकास के लिए संकल्प
Raipur Nigam Parshad in Prayagraj Mahakumbh : रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों, मंडल अध्यक्षों और जिला के प्रमुख पदाधिकारियों को सपरिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए भेजा है। इस यात्रा में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे भी शामिल हुए हैं।
रायपुर निगम पार्षद करेंगे महाकुम्भ में स्नान
यात्रा की शुरुआत एकात्म परिसर से की गई, जहां से भाजपा विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी और पुरंदर मिश्रा ने चार बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल कल तड़के प्रयागराज पहुंचेगा और त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद शाम तक वापस लौट आएगा।
गंगा जल से नगर निगम में शुद्धिकरण
Raipur Nigam Parshad in Prayagraj Mahakumbh : वापसी के बाद सभी पार्षद नगर निगम में शपथ ग्रहण करेंगे और पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर राजेश मूणत ने कहा कि प्रयागराज में ऐतिहासिक कुंभ चल रहा है और वहां गंगा स्नान करने के बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षद रायपुर शहर के चौतरफा विकास के लिए कार्य करेंगे।.
भाजपा के पार्षद अमर गिदवानी, जिन्होंने महापौर एजाज ढेबर को पराजित किया था, ने कहा कि वे त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल लेकर आएंगे और पूरे नगर निगम में उसका छिड़काव कर शुद्धिकरण करेंगे। इसके बाद वे अपना कार्यभार संभालेंगे।

Facebook



