Raipur North News: चुनाव के पहले FST टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किए लाखों रुपए…

Raipur North News: रायपुर उत्तर में FST टीम में कार से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए गए। कार चालक वाहन छोड़ कर दबे पांव भागा।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2023 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 16, 2023 / 09:56 AM IST

Raipur North News: रायपुर। रायपुर उत्तर में FST टीम में कार से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए गए। यह कार नगदी समेत राजा तालाब के अर्जुन चौक के पास पकड़ी गई। पकड़े जाने पर कार चालक वाहन छोड़ कर दबे पांव भागा। बताया जा रहा है कि FST टीम को कार से राजनीतिक पार्टी के पॉपमलेट मिलने की सूचना थी। फ्लाइंग स्क्वाड ने कार जब्त कर सिविल लाइन थाना भेजा गया है।

Read more: Chhath Special Train: छठ यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे ने बढ़ाए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे, यहां देखें लिस्ट 

Raipur North News: बता दें कि यह कार बरामद के बाद FST टीम कार के मालिक की जानकारी में जुटी है। वहीं फरार कार चालक की भी जांच पड़ताल जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक नगद का उपयोग चुनाव में किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बरामद किए साढ़े तीन लाख रुपए की भी जांच जारी है, कि ये पैसे कहां से और कैसे आए।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp