Raipur Nude Party News: रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन, दो ​संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में, खुद ही पहुंचे थे SSP ऑफिस

Raipur Nude Party Organisers: रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन, दो ​संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में, खुद ही पहुंचे थे SSP ऑफिस

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 02:43 PM IST

Raipur Nude Party News: रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन, दो ​संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • न्यूड पार्टी के आयोजन के मामले में दो युवकों को हिरासत में
  • पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं की है कि ये दोनों ही आयोजक हैं
  • 'न्यूड पार्टी' के निमंत्रण का पोस्टर वायरल

रायपुर: Raipur Nude Party Organisers छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन का पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता भी इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने दो युवकों को न्यूड पार्टी आयोजन के मामले में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अजय नामक युवक खुद SSP ऑफिस पहुंचा था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर में मारे गए दो नक्सलियों की हुई पहचान, दोनों पर था 8-8 लाख का इनाम 

Raipur Nude Party Organisers मिली जानकारी के अनुसार न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और दो लोगों को हिरासत में ली है। दावा किया जा रहा है कि दोनों ही युवक आयोजक हैं, लेकिन फिलहाल इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दोनों संदिग्धों पूछताछ जारी है।

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानि शनिवार को न्यूड पार्टी का आयोजन का एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को इनविटेशन भेजा रहा था। न्यूड पार्टी के इनविटेशन का पोस्टर सोशल मीडिया पर @sinful_writer1 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस पार्टी में शामिल होने के बाद युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने को कहा गया था।

Read More: Tobacco Selling Ban: स्कूलों के 100 गज के दायरे में बेचा तम्बाखू-गुटखा तो खैर नहीं.. राज्य सरकार ने लगाया बिक्री पर पूरी तरह बैन.. आदेश जारी

पुलिस ने इस मामले में "क्या" कार्रवाई की है?

पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

हिरासत में लिए गए "युवकों" में से एक का नाम क्या है?

हिरासत में लिए गए एक युवक का नाम अजय बताया जा रहा है, जो खुद एसएसपी कार्यालय पहुंचा था।

न्यूड पार्टी का निमंत्रण पोस्टर "कहाँ" वायरल हुआ था?

यह पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट @sinful_writer1 पर वायरल हुआ था।

पार्टी में शामिल होने की "शर्त" क्या थी?

वायरल पोस्टर के अनुसार, इस पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आना था।

क्या "कांग्रेस" ने इस मामले में कोई कार्रवाई की?

लेख में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा उठाए गए कदम का उल्लेख नहीं है। यह घटना पुलिस की कार्रवाई पर केंद्रित है।