Raipur ODI Match Ticket: रायपुर वनडे मुकाबले के सभी टिकट महज आधे घंटे में ‘सोल्ड आउट’.. अब क्रिकेट फैंस भटकने पर मजबूर, जानें किसने खरीदे है टिकट

Raipur ODI Match Ticket: 3 दिसंबर को नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है मैच, जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए भटकने को मजबूर हैं। शनिवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन टिकट बिकना शुरू हुए थे, लेकिन फैंस को मौक़ा ही नहीं मिला।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 08:31 AM IST

Raipur ODI Cricket Match Ticket || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर वनडे टिकट 30 मिनट में सोल्ड आउट
  • दलालों द्वारा टिकट खरीद की आशंका
  • फैंस टिकट के लिए भटकने को मजबूर

Raipur ODI Cricket Match Ticket: रायपुर: अगले महीने 3 दिसंबर का दिन रायपुर के साथ छत्तीसगढ़ के लिए खास होने वाला है। लम्बे अंतराल के बाद यहां के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच साउथ अफ्रीका और टीम इण्डिया के बीच सीरीज का हिस्सा होगा और तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा।

Raipur ODI Match Ticket Update: क्रिकेट फैंस को लगा झटका

चूंकि भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों से सजी होगी, इसलिए हर कोई स्टेडियम से ही इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाना चाहता है। हालांकि क्रिकेट फैंस की इस उम्मीद को 22 नवम्बर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कल से एक टिकटिंग वेबसाइट पर इस मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन महज आधे घंटे के भीतर ही सभी टिकट बुक हो गए। इससे यह सवाल और गहरा गया है कि आखिर इतने कम वक़्त में ही इतने टिकटों की ख़रीद किसने कर ली है।

Raipur Cricket Match Ticket Sold Out: दलाल ने ख़रीदे टिकट!

Raipur ODI Cricket Match Ticket: भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल मैच के टिकट आधे घंटे में बिके टिकट बताए जा रहे हैं। यह भी सामने आया है कि रेल्वे टिकट दलाल ने 200 से ज्यादा मैच के टिकट खरीदे हैं। सिल्वर से लेकर कॉरपोरेट बॉक्स तक के टिकट खरीदे गए हैं, जिससे टिकटों की कालाबाजारी की आशंका प्रबल हो गई है।

Raipur ODI India vs South Africa Tickets: शाम 5 बजे शुरू हुई थी बिक्री

आधे घंटे में टिकट बिकने पर कई संदिग्ध सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, 3 दिसंबर को नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है मैच, जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए भटकने को मजबूर हैं। शनिवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन टिकट बिकना शुरू हुए थे, लेकिन फैंस को मौक़ा ही नहीं मिला।

इन्हें भी पढ़ें :-

Q1. रायपुर वनडे मैच के टिकट कब बिके?

टिकट 22 नवंबर की शाम 5 बजे बिक्री पर आते ही 30 मिनट में बिक गए।

Q2. टिकट जल्दी बिकने की वजह क्या बताई जा रही है?

संदेह है कि दलालों ने सौ से अधिक टिकट खरीद लिए हैं।

Q3. मैच कब और कहाँ खेला जाएगा?

मैच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होगा।