Operation Nishchay / Image Source : IBC24
Operation Nishchay रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने बदमाशों पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस की 100 टीमों ने एक्शन लेते हुए 172 बदमाशों को जेल भेज दिया। बदमाशों के पास से चाकू, 15 किलो गांजा, 440 नशीली टैबलेट और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
Operation Nishchay मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए अलग-अलग थानों के स्टाफ और अधिकारियों की संयुक्त रूप से 100 टीमें बनाई।
अभियान के तहत पुलिस ने फरार और वारंटी आरोपियों के संभावित ठिकानों और BSUP कॉलोनी, राजीव आवास, झुग्गी बस्तियों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 172 बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों के पास से चाकू, 15 किलो गांजा, 440 नशीली टैबलेट और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य कई धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 172 बदमाशों को जेल भेजा गया।
Operation Nishchay पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और असामाजिक तत्वों में भय स्थापित करना है। अभियान आगे भी जारी रहेगा और पुलिस ऐसे ऑपरेशन समय-समय पर चलाती रहेगी।