Home » Chhattisgarh » Raipur Sex Racket News Today: Police May Expose Big Sex Racket Gang in Raipur
Raipur Sex Racket News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े हैं महादेव घाट में मारपीट करने वाली युवतियों के तार! दो दिन पहले आधी रात हंगामा करते वीडियो हुआ था वायरल
Raipur Sex Racket News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े हैं महादेव घाट में मारपीट करने वाली युवतियों के तार! दो दिन आधी रात हंगामा करते वीडियो हुआ था वायरल
Publish Date - June 8, 2025 / 11:56 PM IST,
Updated On - June 8, 2025 / 11:59 PM IST
Raipur Sex Racket News Today: सेक्स रैकेट से जुड़े हैं महादेव घाट में मारपीट करने वाली युवतियों के तार! Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर के महादेव घाट में युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मारपीट करने वाली युवतियों का संबंध सेक्स रैकेट से हो सकता है
अब तक 5 युवतियों और 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है, कल एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे खुलासा
रायपुर: Raipur Sex Racket News Today राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके में बीते दिनों युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर आ रही है कि आधी रात युवकों से मारपीट करने वाली युवतियों के तारे सेक्स रैकेट से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये युवतियां प्रदेश में देह व्यापार का सिंडिकेट चलातीं हैं। फिलहाल मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 युवतियों को हिरासत में लिया है। वहीं, 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कल पूरे मामले में रायपुर एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे।
Raipur Sex Racket News Today गौरतलब है कि बीते दिनों रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट इलाके से युवक-युवतियों की मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में युवक-युवतियां गाली गलौच करते हुए जमकर लात-घूंसे चलाते दिखाई दिए थे। नशे में धुत इन लोगो के बीच मारपीट इस हद तक बढ़ी कि कुछ के कपड़े तक फट गए। वहीं, मारपीट में कुछ लड़कियों को गंभीर चोटें आई थी।
फिलहाल मामले में खुलासा किए जाने से पहले कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि रायपुर में पहले भी देह व्यापार के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, शराब पीकर युवक-युवतियों की मारपीट के भी मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे अब देखने वाली बात होगी कि क्या सच में युवतियों का कनेक्शन बड़े देह व्यापार के रैकेट से है।