Bahraich Explosion News Today: उत्तर प्रदेश के गांव में 500 किलो विस्फोटक के साथ 50 से अधिक लोग पकड़ाए / Image Source: Screengrab
This browser does not support the video element.
बहराइच: Bahraich Explosion News Today: जिले के प्रशासनिक महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय विधायक ने फोनकर खेत में 500 किलो मिलने की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी तब हुई जग खेतों में एक के बाद एक तीन से चार धमाके हुए। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Bahraich Explosion News Today: मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम पंचायत सिकंदरपुर का है, जहां रविवार सुबह एक के बाद एक तीन-चार धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण और किसान लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर दौड़े और धमाका करने वालों को घेर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह को सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह ने बिना देरी किए पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया।
शासन स्तर के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से एक कंटेनर में लगभग 500 किलो विस्फोटक बरामदगी की बात विधायक ने बताई। बताया गया कि तेल कंपनी के सर्वे के नाम पर तीन दिन पूर्व तीन वाहनों से तकरीबन 200 लोग हरदी इलाके के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने भेड़िया खोजने के लिए आने की बात कही। इसके बाद सधुवापुर, लखनापुर, बालासराय, औराही व सिकंदरपुर समेत 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कर उसमें विस्फोटक डाल दिया गया।
घटना के बाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। ADM गौरव रंजन श्रीवास्तव और ASP ग्रामीण डीपी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक सामग्री को सीज कर दिया और कंपनी के 30 से अधिक कर्मियों को हिरासत में लिया गया। ADM ने पुष्टि की कि कंपनी ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का उल्लंघन किया है।