Raipur Suicide Latest News (2)
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना की है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
मृतकों में लखन लाल सेन पिता भोकराम सेन (48), मृतिका रानू सेन पति लखन लाल सेन (42) और मृतिका पायल सेन पिता लखन लाल सेन (14) शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ तीनो ने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था। गुरुवार रात को जब पड़ोसियों को बंद घर के भीतर से सड़ांध महसूस हुई तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बहरहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारें में पूछताछ शुरू कर दी है।