राजधानी रायपुर में बलवा, राजबंधा मैदान के पास जमकर चले तलवार, चाकू, फरसे और डंडे
फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कई फरार लोग फरार हैं। पुलि ने बलवा समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर जाचं जारी है।
Dewas congressman clash with police
Rebellion in the capital Raipur रायपुर। राजधानी रायपुर में बलवा होने की खबर हैं, मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के मौदहापारा में राजबंधा मैदान के पास बलवा होने की खबर है। यहां जमकर तलवार,चाकू, फरसे और डंडे चले हैं। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मौदहापारा थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के चलते बलवा होने की खबर है। बलवा में 2 युवक गंभीर रुप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कई लोग फरार हैं। पुलिस ने बलवा समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर जांच जारी है।
read more: मेवात हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश, कहा- ‘भड़काऊ बयानबाजी पर रोक लगाओ’

Facebook



