Today Live News and Updates 23rd June 2025/ Image Credit: IBC24 File
Today Live News and Updates 23rd June 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। गुजरात की दो सीटों में एक पर आम आदमी और एक पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। वहीं पंजाब में आप, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और केरल कांग्रेस उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। बता दें कि, ये उपचुनाव 19 जून को कराए गए थे।
चुनाव आयोग द्वारा अंतिम परिणाम | कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर (केरल) विधानसभा उपचुनाव में 11,077 मतों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 77,737 वोट मिले। pic.twitter.com/8P2LXpTDmE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Today Live News and Updates 23rd June 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की भारत सरकार के संकल्प को दोहराया। अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।
शाह ने छत्तीसगढ़ आई-हब के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा और मैं आज दोहराना चाहूंगा कि जिस तरह से सुरक्षा बलों ने वीरता दिखाई है, हम निश्चित रूप से इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति हथियार छोड़ने वालों को राज्य के विकास में योगदान करने का मौका देती है। गृह मंत्री ने कहा, “विष्णु देव साय ने बहुत प्रभावशाली आत्मसमर्पण नीति बनाई है; आओ और आत्मसमर्पण करो और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दो। इसके लिए किसी बातचीत की जरूरत नहीं है। सरकार पर भरोसा रखो। अपने हथियार डालो और मुख्यधारा में शामिल हो जाओ।” उन्होंने रुके हुए नक्सल विरोधी अभियानों को तेज करने और पुलिस तथा सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना की। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की जा रही हैं।
Today Live News and Updates 23rd June 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरीपुंजे के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसी महीने के 9 तारीख को सुकमा के एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए एक आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे। इस घटना में दो अन्य पुलिस अधिकारी गंभीर तौर पर जख्मी भी हुए थे।
एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने लिखा, “आज, मैंने नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपंजे के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक भारत को नक्सलवाद से मुक्त बनाकर सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।”
आज नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे जी के परिजनों से मुलाकात की।
मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बना कर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। pic.twitter.com/dOEZFEq4uK
— Amit Shah (@AmitShah) June 22, 2025