सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, हरेली पर मंच से किया बड़ा ऐलान, चुनावी साल में बड़ा दांव खेल गए नेता प्रतिपक्ष

सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, हरेली पर मंच से किया बड़ा ऐलान, चुनावी साल में ! Samvida Karmchari Kab Permanent honge?

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 03:29 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 04:08 PM IST

रायपुर: Samvida Karmchari Kab Permanent honge?  नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे अनियमित कर्मचारियों ने आज जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढ़कर जेल जाएंगे। बताया जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों के प्रदर्शन में 20 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी संविदाकर्मचारियों को समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी आज संविदा कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हुए हैं।

Read More: Rajnandgaon accident news: आपस में टकराई दो तेज रफ्तार बाइक, मौके पर हुई तीन की मौत, 2 की हालत गंभीर

Samvida Karmchari Kab Permanent honge?  मिली जानकारी के अनुसार संविदाकर्मियों के जेल भरो आंदोलन में आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संविदा कर्मचारियों के मंच से ऐलान करते हुए कहा ​है कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। बता दे कि इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी आगामी चुनाव में सविंदा कर्मियों के नियमितीकरण के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने का ऐलान कर चुके हैं।

Read More: सीमा हैदर ने जताई पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा, बागेश्वर धाम में सचिन के साथ करना चाहती है ये काम

बता दें कि, नाराज संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से नियमितीकरण, वेतन विसंगतियां, पेंशन जैसी मांगों को लेकर रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया है।

Read More: प्रेग्नेंसी के बाद IAS टीना डाबी की पहली तस्वीर आई सामने, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते आई नजर 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक