Raipur Mein Sattebaji: विश्वकप के मुकाबले में बड़ा सट्टा.. फ़्लैट में बैठ लगाया जा रहा था दांव, 3 सटोरिये रंगे हाथ गिरफ्तार

विश्वकप के मुकाबले में बड़ा सट्टा.. फ़्लैट में बैठ लगाया जा रहा था दांव, 3 सटोरिये रंगे हाथ गिरफ्तार

Raipur Mein Sattebaji: विश्वकप के मुकाबले में बड़ा सट्टा.. फ़्लैट में बैठ लगाया जा रहा था दांव, 3 सटोरिये रंगे हाथ गिरफ्तार

Satta Matta Rajdhani Night

Modified Date: October 17, 2023 / 07:59 pm IST
Published Date: October 17, 2023 7:55 pm IST

रायपुर: क्रिकेट विश्वकप की शुरुआत हो चुकी है। इस बड़े टूर्नामेंट् से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मुकाबले भी खेले जा चुके है। ऐसे में दुनियाभर में क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। जाहिर है एक तरह क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने वाले प्रशंसक है तो दूसरी ओर क्रिकेट का आढ़ लेकर सट्टेबाजी जैसी बुराइयों को बढ़ाने वाले।

यहाँ बड़ी आगजनी.. जलकर ख़ाक हुई पूरी पैसेंजर ट्रेन, जाने क्या हुआ सवारियों का..

वही राजधानी रायपुर की पुलिस के ऐसे सटोरियों की तरफ अपनी भौंहे टेढ़ी कर ली है। पुलिस लगातार सटोरियों की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनायें हुए है। इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अमलीडीह इलाके में एक बड़े सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच पर दांव

पुलिस ने इस बारे में बताया है कि सट्टे का संचालन अमलीडीह इलाके में सांई ड्रीम सोसाइटी के फ्लैट पर जारी था। सटोरिये फ़्लैट को ठिकाना बनाकर आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने जब फ़्लैट में दबिश दी तो सटोरियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने उनके पास से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 12 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटॉप और 30 हजार नगदी समेत साढ़े 3 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर घनश्याम सिंह ने IBC24 से की खास बातचीत, कहा – इस बार बनेगी हमारी सरकार

ये हुये गिरफ्तार

इस पूरे अवैध गतिविधि में शामिल सटोरिए मुनीन्द्र चौहान
सूरज वरलानी और विक्रांत वाधवानी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे कड़ाई से पुलिस कर रही है। पुलिस जानने की कोशिश में है कि सट्टे से जुड़ा यह तार राजधानी तक ही सीमित है या फिर कोई अंतर्राज्यीय कनेक्शन भी है।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown