Shivnath Express theft case: शिवनाथ एक्सप्रेस में हुए 65 लाख रुपये चोरी का मामला सुलझा.. GRP ने 3 अंतर्राज्यीय चोरों को लिया हिरासत में

GRP की टीम ने संतोष साव के राउरकेला (ओडिशा) के सुंदरगढ़ स्थित घर पर दबिश दी, जहां से करीब 35 लाख रुपये के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद जब्त किए गए।

Shivnath Express theft case: शिवनाथ एक्सप्रेस में हुए 65 लाख रुपये चोरी का मामला सुलझा.. GRP ने 3 अंतर्राज्यीय चोरों को लिया हिरासत में

Shivnath Express theft case solved || Image- India Rail Info File

Modified Date: May 20, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: May 20, 2025 4:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवनाथ एक्सप्रेस में 65 लाख की चोरी, GRP ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़।
  • आरोपी संतोष साव के घर से 35 लाख के जेवर और नकदी बरामद।
  • फर्जी नामों से ट्रेनों में सफर कर देशभर में करोड़ों की चोरी कर चुके हैं आरोपी।

Shivnath Express theft case solved: रायपुर: अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में शिवनाथ एक्सप्रेस की एसी बोगी में हुए 65 लाख रुपये की चोरी के मामले को GRP रायपुर ने सुलझा लिया है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी के पीछे एक अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह निकला। इस वारदात का मुख्य आरोपी संतोष साव उर्फ अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read Also: FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

आरोपी से लाखों के जेवर बरामद

GRP की टीम ने संतोष साव के राउरकेला (ओडिशा) के सुंदरगढ़ स्थित घर पर दबिश दी, जहां से करीब 35 लाख रुपये के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने इस मामले में अब्दुल मन्नान और शेखर प्रसाद दास नाम के दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

 ⁠

ट्रेन में नाम बदलकर करते थे सफर

Shivnath Express theft case solved: आरोपी इतने शातिर हैं कि कई फर्जी आधार कार्ड बनवाकर, अलग-अलग नामों से ट्रेनों में सफर करते थे और यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर देते थे। पूछताछ में इन्होंने देश की कई ट्रेनों में करोड़ों की चोरी की बात कबूली है।

Read Also: Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

क्या था पूरा मामला?

घटना 5 अप्रैल को शिवनाथ एक्सप्रेस के A1 कोच में हुई थी। गोंदिया से रायपुर जा रहे दंपत्ति दिनेश भाई पटेल और उनकी पत्नी हीना के साथ यह वारदात राजनांदगांव और भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी। सुबह करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच जब दोनों गहरी नींद में थे, तभी चोर उनका बैग लेकर फरार हो गए। उनके बैग में 2 हीरे के हार, 4 हीरे की अंगूठियां, 45,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन मौजूद था। इन सभी चीजों की कुल कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई थी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown