CG Assembly Election 2023 : निगरानी दलों ने 66 करोड़ 33 लाख रुपए की नगदी और वस्तुएं की जब्त, लगातार जारी है जांच अभियान

CG Assembly Election 2023 : आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 8 नवंबर तक की स्थिति में 66 करोड़ 33 लाख रुपए की अवैध धन राशि

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 07:03 PM IST

CG Assembly Election 2023 News

रायपुर : CG Assembly Election 2023 : राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 8 नवंबर तक की स्थिति में 66 करोड़ 33 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 17 करोड़ 98 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Raipur North Assembly Election: समीकरणों में फंस रहा ‘उत्तर का पुत्तर’! मुस्लिम समाज में बागी ने लगाई सेंध, जीत में बाधा बनेंगे अजीत? 

नगदी समेत ये चीजें हुई जब्त

CG Assembly Election 2023 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 8 नवम्बर तक 47 हजार 371 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपए है। साथ ही तीन करोड़ 99 लाख रुपए कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 20 करोड़ 36 लाख रुपए कीमत के 484 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 22 करोड़ 62 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, मतदान के एक हफ्ते पहले अब इस वरिष्ठ नेता थामा कांग्रेस का दामन 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए थे आदेश

CG Assembly Election 2023 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन मंर राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp