Tejasvi Surya In Raipur: तेजस्वी का तीखा तंज.. कहा PSC घोटाले पर होगा एक्शन, कांग्रेसी जेल के अंदर खेलेंगे कैंडी क्रश

Tejasvi Surya In Raipur Live तेजस्वी का तीखा तंज.. कहा PSC घोटाले पर होगा एक्शन, कांग्रेसी जेल के अंदर खेलेंगे कैंडी क्रश

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 07:12 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 07:12 PM IST

Tejasvi Surya In Raipur Live

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज एकदिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी विशेष रूप से शामिल हुए।

CG Assembly Election 2023: दीपक बैज बोले- पहले चरण में बस्तर से कवर्धा तक 20 सीटों का होगा ऐलान, भीमा मंडावी की बेटी के वीडियो पर कही ये बात

परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश भर के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हमारे कामों की तुलना में हमारा मूल्यांकन नहीं हो रहा है। उन्होने कार्यकर्ताओं की परेशान बताई इस पर कार्यकर्ताओं ने जमकर ताली बजाई। मंच में बैठे वरिष्ठ नेताओं ने भी खड़े होकर कार्यकर्ताओं के लिए ताली बजाई। तेजस्वी सूर्या ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं को थोड़ा सा सम्मान दीजिए हम हर प्रत्याशी की जीतने के लिए जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि हम बहुत सी मांगों को लेकर अब तक सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करते आए हैं चुनाव के हम सीएम हाउस के अंदर होंगे।

उन्होंने सरकार के सीजीपीएससी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन की वजह से ही हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ फैसला दिया है। हमारी सरकार आएगी तो हम पीएससी में पारदर्शिता लाएंगे। हम पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराएंगे, सभी दोषियों को जेल भेजेंगे ताकि कांग्रेसी जेल के अंदर कैंडी क्रश खेल सके।

Balrampur News: आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में प्रशासन, गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 92 किलो गांजा किया जब्त

सह प्रभारी नितिन नबीन ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ से कहा कि अपने अपने दायित्व का जिम्मेदारी का पालन करें। उन्होंने कार्यकर्ताओ को मतदान के दिन तक पूरा समय देने की बात कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जीतने के लिए जी जान से जुड़ जाएं नए मतदाताओं से मुलाकात करें प्रदेश सरकार की खामियों, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करें और भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की सरकार और मोदी सरकार कि युवाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी प्रदेश भर से आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जी जान से जुड़ जाने की अपील की। दो सत्र में हुए इस कार्यक्रम में समापन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल भी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें