CG Vidhansabha: विधानसभा में गूंजा अवैध घुसपैठ का मुद्दा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही गृहमंत्री से दागे दनादन सवाल

CG Vidhansabha: अजय चंद्राकर ने सदन में बताया कि करीब 5 हजार अवैध घुसपैठिए चार चार राज्यों को पारकर छत्तीसगढ़ में आ चुके हैं, और यहां राशनकार्ड, आधार, वोटरकार्ड जैसे दस्तावेज बना चुके हैं, यह स्थिति गंभीर है। क्योंकि सरकारी सिस्टम में इनके मदद करने वाले मौजूद हैं।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 04:12 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 04:12 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा ने प्रदेश में अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाया
  • 19 मामले दर्ज हुए हैं, 40 लोग पकड़े गए : विजय शर्मा

रायपुर: CG Vidhansabha, छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गूंजा। ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा ने प्रदेश में अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाया, और गृहमंत्री से स्थिति पर जवाब मांगा।

अजय चंद्राकर ने सदन में बताया कि करीब 5 हजार अवैध घुसपैठिए चार चार राज्यों को पारकर छत्तीसगढ़ में आ चुके हैं, और यहां राशनकार्ड, आधार, वोटरकार्ड जैसे दस्तावेज बना चुके हैं, यह स्थिति गंभीर है। क्योंकि सरकारी सिस्टम में इनके मदद करने वाले मौजूद हैं।

इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में अवैध घुसपैठिए के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जा रही है। 19 मामले दर्ज हुए हैं, 40 लोग पकड़े गए हैं, इन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है। टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, और सदन के सदस्यों से भी अपील है कि जो संदिग्ध दिखे, इस नंबर पर सूचना दें।

read more:  CG News: रेत खनन में पारदर्शिता, पर्यावरण संरक्षण और अवैध उत्खनन पर सख्ती शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि पहली बार एसटीएफ का गठन किया गया है। संदिग्ध का वेरिफिकेशन एम आधार ऐप से किया जा रहा है। अवैध घुसपैठियों पर निगरानी के लिए होल्डिंग सेंटर बनाया जा रहा है। रायपुर में 100 सीटर क्षमता वाला होल्डिंग सेंटर बनेगा।

धर्मजीत सिंह और विधायक भावना वोहरा ने भी प्रदेश में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किए। इस पर मंत्री ने बताया कि रायपुर में एक अवैध बांग्लादेशी का डॉक्युमेंट कांग्रेस के पार्षद ने तैयार कराया था। हर जिले में स्कैनिंग की जा रही है, जो भी ऐसा कर रहे हैं, सब पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के कई और विधायकों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई, जिस पर गृह मंत्री ने कहा कि हर संदिग्ध जानकारी पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

read more:  Vidisha News: जब कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, ग्रामीणों ने लगाया धक्का, मरीज की जान बचाने को दौड़ा पूरा गांव