Mainpat road accident insta video: मौत से पहले का Live वीडियो.. मैनपाट जाते युवकों ने Instagram पर बनाई थी स्टोरी, हुई थी 5 की दर्दनाक मौत, देखें

Mainpat road accident insta viral video उदयपुर से पहले गुमगा के पास सामने से आ रही ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 07:20 PM IST

Mainpat road accident video | Image Credit- Times of India

 

Mainpat road accident insta viral video: अंबिकापुर। रविवार की सुबह मैनपाट जाते युवको की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी थी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ठोकर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव को मशीन की मदद से बाहर निकला गया। यह घटना बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के समीप घटित हुई थी।

Read More: Maharashtra New CM Name: नितिन गडकरी को मिलेगी महाराष्ट्र के CM की कुर्सी!.. शिंदे-फडणवीस के नाम के बीच चर्चा हुई तेज, पढ़ें संभावनाएं..

मैनपाट सड़क हादसा Live वीडियो

Mainpat road accident insta viral video: जानकारी खंगालने के बाद पता चला कि, मृतक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे। स्कोडा रैपिड कार में सवार पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू,संजीव राहुल शामिल है। इनकी आयु 25 से 30 वर्ष की है। दो मृतकों के नाम का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि उक्त तीनों युवक घर से जगदलपुर जाने के नाम पर निकले थे। रास्ते में कार में दो और युवक सवार हुए। उदयपुर से पहले गुमगा के पास सामने से आ रही ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Read Also: CG Police Transfer Posting Big List: जिले के पुलिस विभाग में अब तक का सबसे बड़ा ट्रांसफर.. SSP ने 260 पुलिस कर्मचारियों के बदल दिए थाने, देखें पूरी लिस्ट

Mainpat Road Accident Live Video

Mainpat road accident insta viral video: वही इस भीषण हादसे से ठीक पहले बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतकों ने इस अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करते हुए सोशल मीडिया पर भी live अपलोड किया था। वीडियों में देखा जा सकता है कि उनके कार की स्पीड काफी ज्यादा है। देखें ये वीडियो..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp