Mainpat road accident video | Image Credit- Times of India
Mainpat road accident insta viral video: अंबिकापुर। रविवार की सुबह मैनपाट जाते युवको की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी थी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ठोकर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव को मशीन की मदद से बाहर निकला गया। यह घटना बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के समीप घटित हुई थी।
Mainpat road accident insta viral video: जानकारी खंगालने के बाद पता चला कि, मृतक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे। स्कोडा रैपिड कार में सवार पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू,संजीव राहुल शामिल है। इनकी आयु 25 से 30 वर्ष की है। दो मृतकों के नाम का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि उक्त तीनों युवक घर से जगदलपुर जाने के नाम पर निकले थे। रास्ते में कार में दो और युवक सवार हुए। उदयपुर से पहले गुमगा के पास सामने से आ रही ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Mainpat road accident insta viral video: वही इस भीषण हादसे से ठीक पहले बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतकों ने इस अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करते हुए सोशल मीडिया पर भी live अपलोड किया था। वीडियों में देखा जा सकता है कि उनके कार की स्पीड काफी ज्यादा है। देखें ये वीडियो..