पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए युवक ने कर ली खुदकुशी, लिखा- पैसे नहीं देने पर दी थी फंसाने की धमकी

पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए युवक ने कर ली खुदकुशी! The youth committed suicide, accusing the policemen of torture

  •  
  • Publish Date - September 10, 2021 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक युवक ने दो पुलिसकर्मियो पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली। 29 वर्षीय शंकर नगर निवासी पिंटू माखीजा गुरुवार रात से घर से गायब था। परिजनों ने रातभर खोजा लेकिन पता नहीं चला। सुबह खम्हारडीह तालाब में तैरती लाश की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान पिंटू माखीजा के रूप में की।

Read More: OBC आरक्षण…आभार से आरोप तक! इंतजार इस बात का है कि प्रदेश की आधी आबादी को कब तक मिलेगा आरक्षण?

मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने उसका मोबाइल और एक सुसाइड नोट लाकर दिया। जिसमें सिविल लाइन थाने के दो आरक्षको विक्रम वर्मा और अमित यादव पर पैसो की मांग करने और नहीं देने पर फंसाने की धमकी को खुदकुशी की वजह लिखा है। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट और वीडियो ग्राफर को बुलवाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More: किसान या धर्मांतरण…चुनावी मुद्दे की तलाश…क्या कांग्रेस के पास है भाजपा के इस दांव का कोई मजबूत काट?

बताया जा रहा है कि मृतक पिटू माखीजा क्रिकेट सट्टे के कारोबार से जुडा था और उसके खिलाफ धरसींवा, सिविल लाइन, तेलीबांधा और राजेन्द्रनगर थाने में आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। घटना के बाद एसपी ने दोनों आरोपियो को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस सुसाइड नोट की रायटिंग एक्सपर्ट से जांच समेत सभी पड़ताल कर रही है।

Read More: पड़ोसी ने विधवा को भेजा प्रेम प्रस्ताव, नहीं किया स्वीकार तो 10 साल की बेटी, ससुर और महिला को उतारा मौत के घाट