Home » Chhattisgarh » Today Live News and Updates 27th June 2025: Rath Yatra stopped in Puri today, Balabhadra-Subhadra's chariots were pulled, Lord Jagannath's chariot will be pulled tomorrow
Today Live News and Updates 27th June 2025/Image Credit: IBC24
नरसिंहपुर- जिला अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा की हत्या
अस्पताल में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या,
गर्दन और सीने में वार से घायल नर्सिंग छात्रा ने तोड़ा दम
ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी 18 वर्षीय संध्या चौधरी,
हत्या के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा
नाराज लोगों ने जिला अस्पताल
के सामने किया चकाजाम
आरोपी संजय कोष्टी को कोतवाली थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
रायपुर....
स्टेट GST विभाग में बड़ी सर्जरी...
200 अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी....
पांच साल से एक ही जगह जमे 200 अधिकारियों को हटाया गया....
विभाग में जीएसटी अफसर से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर तक चार से पांच सौ अधिकारी प्रभावित...
GST विभाग ने जारी की तबादला सूची....
अयोध्या।
रामनगरी की सड़कों पर उमडा आस्था का सैलाब।
भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर।
21 दिन बाद भगवान हुए स्वस्थ, रामनगरी के आधा दर्जन मंदिरों में निकली रथ यात्रा।
भगवान जगन्नाथ के रथारूढ़ स्वरूप का श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन।
सरयू के घाट पर जगन्नाथ भगवान की उतारेगी जाएगी आरती।
महा आरती के पश्चात नगर भ्रमण करते हुए वापस मठ मंदिरों में लौटेगी जगन्नाथ रथ यात्रा।
जबलपुर- सोनम-राजा जैसे कांड में सज़ा
बॉयफ्रेंड से पति की हत्या करवाने पर सज़ा
आरोपी पत्नी,प्रेमी सहित 3 आरोपियों को उम्रकैद
जिला अदालत ने सुनाया आशीष हत्याकांड में फैसला
24 अक्टूबर 2022 को मझगवां के कुम्ही गांव में मिला था शव
प्रेम संबंध में आड़े आ रहे पति की पत्नी ने करवाई थी बॉयफ्रेंड से हत्या।
बिलासपुर
निलंबित पटवारी ने किया सुसाइड
फांसी लगाकर किया सुसाइड
फार्म हाउस में लगाई फांसी
भारतमाला प्रोजेक्ट के फर्जीवाड़ा में पटवारी का था नाम
निलंबन के साथ FIR की हुई थी कार्रवाई
सुसाइड नोट लिख खुद को बताया निर्दोष
सकरी थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.........
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान.....
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर बोली उमा भारती....
यह जरूरी है,धर्मनिरपेक्षता के नाम पर जो राजनीति चली है उसने देश के विकास को देश के आगे बढ़ने की प्रक्रिया में बहुत अवरोध उत्पन्न किए है....
यही एक आधार बन गया भावनात्मक आधार....
इसका परिणाम यह निकला मुख्य मुद्दे थे गरीब के विकास के,रोजगार के,देश के विकास के वह पीछे छूट गए थे.... बहुत जरूरी है यह राजनीतिक बात न रहे धर्म के प्लेटफार्म पर डिस्कशन हो....
हम लोग सर्व धर्म समभाव को मानने वाले लोग है....
भारत एक मात्र देश है जहां अल्पसंख्यकों का इतना सम्मान सुरक्षा है,दुनिया में सभी जगह अल्संख्यक संकट में पड़े है.....
वाराणसी-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
भारत की मूल भावना सर्वधर्म समभाव की है
धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति का मूल नहीं है
आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्षता शब्द जोड़ा गया था
इसे हटा देना चाहिए, जियो और जीने दो भारत की मूल भावना है
इसलिए यहां समाजवाद की कोई जरूरत नहीं है
समाजवाद शब्द की भी जरूरत नहीं है
देश को इस बारे में सोचना चाहिए: शिवराज
रायपुर:
डोंगरगढ़ में फर्जी बाबा की हुई गिरफ्तारी
बहुत से बाबा तो BJP के संरक्षण में है: दीपक बैज
सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
कांग्रेस साधु संतों का अपमान करने में पहले नंबर पर है
इसलिए कांग्रेस रसातल में जा रही है
जो भी साधु संतों का अपमान करेगा
उसको जानता किसी भी हालत में नहीं बक्शेगी
गलत तत्व तो हर जगह हैं,कांग्रेस में भी गलत तत्व है
ब्रेकिंग
दीपक बैज के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार,
कांग्रेस साधु संतों का अपमान करने में पहले नंबर पर है
इसलिए कांग्रेस रसातल में जा रही है
जो भी साधु संतों का अपमान करेगा
उसको जानता किसी भी हालत में नहीं बक्शेगी,
गलत तत्व तो हर जगह हैं
कांग्रेस में भी गलत तत्व है
डोंगरगढ़ बाबा को लेकर दीपक बैज ने बीजेपी पर बोला था हमला
बिलासपुर
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को धमकी देने का मामला
पुलिस ने धमकी देने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी बिहार का रहने वाला है आरोपी बच्चू झा उर्फ बबुआ पांडेय
पूर्व विधायक की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था आरोपी
बातचीत बंद होने के कारण आरोपी ने दी थी धमकी
धमकी देते हुए 20 लाख रुपए मांगी थी फिरौती
सकरी थाना पुलिस की कार्रवाई
वाराणसी-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
इटावा में हुए जातीय विवाद पर बोले
ये उचित नहीं है, भारत में कभी भी जातियों के आधार पर विद्वेष नहीं फैलाया गया
आत्मवत् सर्वभूतेषु और वसुधैव कुटुंबकम भारत का मूल भाव है
सबको प्यार करो ये भारत का मूल भाव है
इसलिए हमें इस मूल भाव का आदर करना चाहिए: शिवराज
लोरमी
7 वर्षीय बच्ची अपहरणकांड मामला
2 लोगों का रायपुर एम्स में हुआ मेडिकल टेस्ट
मेडिकल रिपोर्ट क्लियर होने पर कल हो सकता है नार्को टेस्ट: सूत्र
अपहृत बच्ची की मां और भाभी का होना है नार्को टेस्ट
बच्ची का नरकंकाल हुआ था बरामद
डीएनए रिपोर्ट से हुई थी पुष्टि
12 अप्रैल की रात हुआ था बच्ची का अपहरण
भोपाल
मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना अब खुद करेंगे अपराधों की समीक्षा..
उज्जैन में 28 जून और इंदौर में 29 जून को लेंगे पुलिस अधिकारियो की बैठक...
पूरे प्रदेश के अलग-अलग संभागों में DGP खुद पहुंचेगे और लेंगे बैठक....
जबलपुर
अवैध वेंडरों के खिलाफ RPF की कार्रवाई
9 अवैध वेंडरों को जबलपुर RPF ने किया गिरफ्तार
खाना बनाने के ठिकाने पर मारा छापा, खाना बनाने का सामान जब्त
गैस सिलेंडर, गैस चूल्हे और खाना पैकिंग का सामान बरामद
स्टेशन के समीप अवैध वेंडरों ने बना रखा था बड़ा किचन
स्टेशन के आउटर से प्लेटफार्म में घुसते थे अवैध वेंडर
भोपाल
माता-पिता और दादा की मौत से डिप्रेशन में आई छात्रा ने की आत्महत्या....
एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी..
माता पिता के निधन के बाद दादा दादी के साथ रह रही थी छात्रा...
कुछ दिनों पहले दादा का भी हुआ निधन...
रातीबड़ पुलिस मामले की जांच मे जुटी....
रावाभाठा की फैक्टर में काम करते में श्रमिक की मौत का मामला
35 घंटे से फैक्टर के बाहर चल रहा है परिजनों और गर्मीनो का धरना
गुरुवार को महामाया इंस्ट्रूमेंट में काम करते हुए वेल्डर हेमंत विश्वकर्मा की हुई थी मौत
युवक की मौत से श्रमिकों में आक्रोश
दूसरे दिन भी परिजनों को नहीं मिला पाया है युवक का शव
मृतक हेमंत के परिजनों के लिए कर रहे मुआवजे की मांग
ग्वालियर
बंदूक के लाइसेंस में फर्जीवाड़ा,
तीन पिस्टल के लाइसेंस पांए गए संदिग्ध,
सील-साइन, यूआईडी सब फर्जी,
तीनों फर्जी लाइसेंसधारी गिरफ्तार,
दलाल को भी यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने लिया हिरासत,
हाथ से लिखकर भर ली गयी डायरी,
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश,
जिले में 34 हजार के लगभग हथियार लाइसेंस है,
2 हजार पिस्टल ओर रिवाल्वर के लाइसेंस है।
इंदौर...
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की गर्लफ्रेंड ने राजा रघुवंशी के खोले कई राज...
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की एक्स गर्लफ्रेंड ने IBC24 पर कहा
राजा रघुवंशी की 3 साल तक थी गर्ल फ्रेंड
सोनम से ज्यादा सुंदर थी राजा की गर्ल फ्रेंड
बहुत अच्छे नेचर की और पढ़ी लिखी थी राजा की गर्ल फ्रेंड
राजा ने अपनी गर्ल फ्रेंड को छोड़कर की थी सोनम से शादी
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने पीड़िता को दिया धोखा,
सचिन के बच्चे को जन्म दिया है महिला ने,
सचिन रघुवंशी पर भी पीड़िता ने करवाया था रेप का प्रकरण दर्ज...
सचिन रघुवंशी पर रेप का प्रकरण दर्ज होने के बाद एक महीने 11 दिन की सचिन रघुवंशी को काटनी पड़ी थी जेल...
बिना तलाक लिए पीड़िता के साथ मंदिर में रचाई थी सचिन रघुवंशी ने शादी...
पीड़िता से राजा रघुवंशी ने मिलवाया था गर्लफ्रेंड को...
पीड़िता लग रही है अपने बच्चों के लिए न्यायालय में न्याय की गुहार...
अंबिकापुर
मानव तस्करी के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों में 2 महिला भी शामिल
काम दिलाने के नाम पर युवती का किया था सौदा
40 हजार रु लेकर युवती की जबरन कराई थी शादी
दोनों महिला ने युवती के परिजन बनकर कराई थी शादी
मणिपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
सक्ती-
राज महल में दंगे का मामला
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधवार को 20-25 युवक लाठी डंडे के साथ राज महल में घुसे थे
महल में घुसकर राज परिवार के सदस्यों से की थी मारपीट
आरोपियों में कांग्रेस का कार्यकर्ता भी शामिल
घटना में प्रयुक्त कार, लाठी डंडे, हथियार, 48300 रुपए जब्त
मुख्य आरोपी राजेश शर्मा, राज कुमार, अमन जोशी फरार, तलाश जारी
श्योपुर-
PDS का 412 क्विंटल चावल से भरा ट्रक पकड़ाया
अवैध रूप से ले जाया जा रहा था चावल
जब्त चावल की कीमत करीब 11 लाख 20 हजार
दतिया के व्यापारी के गोदाम ले जा रहे थे चावल
पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार
करैरा थाना क्षेत्र की घटना
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "विश्व MSME दिवस कार्यक्रम का आयोजन गोवा सरकार के उद्योग निदेशालय द्वारा किया गया था... बैंकरों, उद्यमियों, छात्रों और संस्थानों के साथ यह बहुत अच्छी चर्चा थी... प्रधानमंत्री 2014 के बाद MSME में बहुत सारे बदलाव लाए हैं। व्यापार करने में आसानी और सुविधा में आसानी के कारण MSME की ताकत बढ़ी है।"
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोलकाता में हुई एक चौंकाने वाली घटना का स्वतः संज्ञान लिया है, जहां एक लॉ छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में दो वर्तमान छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था: NCW
उज्जैन- विक्रम विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा
विश्वविद्यालय कर्मचारी पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
पिस्टल तान कर मारपीट करने का लगाया आरोप
जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
चैनल गेट लगाकर कर्मचारी के खिलाफ किया प्रदर्शन
माधव नगर थाना क्षेत्र का मामला
कोलकाता, पश्चिम बंगाल | 25 जून को कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुकोपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। FIR में नामजद आरोपियों को मामले की उचित जांच के उद्देश्य से पुलिस हिरासत में भेजने के लिए ए.सी.जे.एम. अलीपुर, दक्षिण 24 परगना के समक्ष पेश किया जाएगा: पुलिस
Today Live News and Updates 27th June 2025: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है, जिसके लिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामना की।
रायपुर: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय अवन्ति विहार स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सलामती की कामना की। देखें VIDEO
रायपुर : जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय LIVE #JagannathRathYatra | @ChhattisgarhCMO | @vishnudsai | #Chhattisgarh | #Raipur
https://t.co/vAqis9hohu— IBC24 News (@IBC24News) June 27, 2025
Live :- रथ यात्रा महोत्सव, गायत्री नगर,रायपुर https://t.co/IhrcjQ61Rh
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 27, 2025
Today Live News and Updates 27th June 2025: रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में बड़े ही धूम-धाम से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही हैं। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित करके रथ यात्रा निकाली जाती है। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 यानी आज है। इस पारम्पारिक आयोजन लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Today Live News and Updates 27th June 2025: अनुमान है कि इस बार रथयात्रा में 10 लाख से अधिक भक्त दर्शन को उमड़ेंगे। भक्तों की इस भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुचारु यातायात की व्यवस्था भी की है।
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज से भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा शुरू होने पर श्री जगन्नाथजी मंदिर में रथ खींचने के लिए अन्य लोगों के साथ शामिल हुए। pic.twitter.com/O0m9kxRIxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
नरसिंहपुर- जिला अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा की हत्या
अस्पताल में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या,
गर्दन और सीने में वार से घायल नर्सिंग छात्रा ने तोड़ा दम
ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी 18 वर्षीय संध्या चौधरी,
हत्या के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा
नाराज लोगों ने जिला अस्पताल
के सामने किया चकाजाम
आरोपी संजय कोष्टी को कोतवाली थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
रायपुर....
स्टेट GST विभाग में बड़ी सर्जरी...
200 अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी....
पांच साल से एक ही जगह जमे 200 अधिकारियों को हटाया गया....
विभाग में जीएसटी अफसर से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर तक चार से पांच सौ अधिकारी प्रभावित...
GST विभाग ने जारी की तबादला सूची....
अयोध्या।
रामनगरी की सड़कों पर उमडा आस्था का सैलाब।
भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर।
21 दिन बाद भगवान हुए स्वस्थ, रामनगरी के आधा दर्जन मंदिरों में निकली रथ यात्रा।
भगवान जगन्नाथ के रथारूढ़ स्वरूप का श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन।
सरयू के घाट पर जगन्नाथ भगवान की उतारेगी जाएगी आरती।
महा आरती के पश्चात नगर भ्रमण करते हुए वापस मठ मंदिरों में लौटेगी जगन्नाथ रथ यात्रा।
जबलपुर- सोनम-राजा जैसे कांड में सज़ा
बॉयफ्रेंड से पति की हत्या करवाने पर सज़ा
आरोपी पत्नी,प्रेमी सहित 3 आरोपियों को उम्रकैद
जिला अदालत ने सुनाया आशीष हत्याकांड में फैसला
24 अक्टूबर 2022 को मझगवां के कुम्ही गांव में मिला था शव
प्रेम संबंध में आड़े आ रहे पति की पत्नी ने करवाई थी बॉयफ्रेंड से हत्या।
बिलासपुर
निलंबित पटवारी ने किया सुसाइड
फांसी लगाकर किया सुसाइड
फार्म हाउस में लगाई फांसी
भारतमाला प्रोजेक्ट के फर्जीवाड़ा में पटवारी का था नाम
निलंबन के साथ FIR की हुई थी कार्रवाई
सुसाइड नोट लिख खुद को बताया निर्दोष
सकरी थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल.........
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान.....
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर बोली उमा भारती....
यह जरूरी है,धर्मनिरपेक्षता के नाम पर जो राजनीति चली है उसने देश के विकास को देश के आगे बढ़ने की प्रक्रिया में बहुत अवरोध उत्पन्न किए है....
यही एक आधार बन गया भावनात्मक आधार....
इसका परिणाम यह निकला मुख्य मुद्दे थे गरीब के विकास के,रोजगार के,देश के विकास के वह पीछे छूट गए थे.... बहुत जरूरी है यह राजनीतिक बात न रहे धर्म के प्लेटफार्म पर डिस्कशन हो....
हम लोग सर्व धर्म समभाव को मानने वाले लोग है....
भारत एक मात्र देश है जहां अल्पसंख्यकों का इतना सम्मान सुरक्षा है,दुनिया में सभी जगह अल्संख्यक संकट में पड़े है.....
वाराणसी-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
भारत की मूल भावना सर्वधर्म समभाव की है
धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति का मूल नहीं है
आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्षता शब्द जोड़ा गया था
इसे हटा देना चाहिए, जियो और जीने दो भारत की मूल भावना है
इसलिए यहां समाजवाद की कोई जरूरत नहीं है
समाजवाद शब्द की भी जरूरत नहीं है
देश को इस बारे में सोचना चाहिए: शिवराज
रायपुर:
डोंगरगढ़ में फर्जी बाबा की हुई गिरफ्तारी
बहुत से बाबा तो BJP के संरक्षण में है: दीपक बैज
सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
कांग्रेस साधु संतों का अपमान करने में पहले नंबर पर है
इसलिए कांग्रेस रसातल में जा रही है
जो भी साधु संतों का अपमान करेगा
उसको जानता किसी भी हालत में नहीं बक्शेगी
गलत तत्व तो हर जगह हैं,कांग्रेस में भी गलत तत्व है
ब्रेकिंग
दीपक बैज के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार,
कांग्रेस साधु संतों का अपमान करने में पहले नंबर पर है
इसलिए कांग्रेस रसातल में जा रही है
जो भी साधु संतों का अपमान करेगा
उसको जानता किसी भी हालत में नहीं बक्शेगी,
गलत तत्व तो हर जगह हैं
कांग्रेस में भी गलत तत्व है
डोंगरगढ़ बाबा को लेकर दीपक बैज ने बीजेपी पर बोला था हमला
बिलासपुर
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को धमकी देने का मामला
पुलिस ने धमकी देने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी बिहार का रहने वाला है आरोपी बच्चू झा उर्फ बबुआ पांडेय
पूर्व विधायक की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था आरोपी
बातचीत बंद होने के कारण आरोपी ने दी थी धमकी
धमकी देते हुए 20 लाख रुपए मांगी थी फिरौती
सकरी थाना पुलिस की कार्रवाई
वाराणसी-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
इटावा में हुए जातीय विवाद पर बोले
ये उचित नहीं है, भारत में कभी भी जातियों के आधार पर विद्वेष नहीं फैलाया गया
आत्मवत् सर्वभूतेषु और वसुधैव कुटुंबकम भारत का मूल भाव है
सबको प्यार करो ये भारत का मूल भाव है
इसलिए हमें इस मूल भाव का आदर करना चाहिए: शिवराज
लोरमी
7 वर्षीय बच्ची अपहरणकांड मामला
2 लोगों का रायपुर एम्स में हुआ मेडिकल टेस्ट
मेडिकल रिपोर्ट क्लियर होने पर कल हो सकता है नार्को टेस्ट: सूत्र
अपहृत बच्ची की मां और भाभी का होना है नार्को टेस्ट
बच्ची का नरकंकाल हुआ था बरामद
डीएनए रिपोर्ट से हुई थी पुष्टि
12 अप्रैल की रात हुआ था बच्ची का अपहरण
भोपाल
मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना अब खुद करेंगे अपराधों की समीक्षा..
उज्जैन में 28 जून और इंदौर में 29 जून को लेंगे पुलिस अधिकारियो की बैठक...
पूरे प्रदेश के अलग-अलग संभागों में DGP खुद पहुंचेगे और लेंगे बैठक....
जबलपुर
अवैध वेंडरों के खिलाफ RPF की कार्रवाई
9 अवैध वेंडरों को जबलपुर RPF ने किया गिरफ्तार
खाना बनाने के ठिकाने पर मारा छापा, खाना बनाने का सामान जब्त
गैस सिलेंडर, गैस चूल्हे और खाना पैकिंग का सामान बरामद
स्टेशन के समीप अवैध वेंडरों ने बना रखा था बड़ा किचन
स्टेशन के आउटर से प्लेटफार्म में घुसते थे अवैध वेंडर
भोपाल
माता-पिता और दादा की मौत से डिप्रेशन में आई छात्रा ने की आत्महत्या....
एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी..
माता पिता के निधन के बाद दादा दादी के साथ रह रही थी छात्रा...
कुछ दिनों पहले दादा का भी हुआ निधन...
रातीबड़ पुलिस मामले की जांच मे जुटी....
रावाभाठा की फैक्टर में काम करते में श्रमिक की मौत का मामला
35 घंटे से फैक्टर के बाहर चल रहा है परिजनों और गर्मीनो का धरना
गुरुवार को महामाया इंस्ट्रूमेंट में काम करते हुए वेल्डर हेमंत विश्वकर्मा की हुई थी मौत
युवक की मौत से श्रमिकों में आक्रोश
दूसरे दिन भी परिजनों को नहीं मिला पाया है युवक का शव
मृतक हेमंत के परिजनों के लिए कर रहे मुआवजे की मांग
ग्वालियर
बंदूक के लाइसेंस में फर्जीवाड़ा,
तीन पिस्टल के लाइसेंस पांए गए संदिग्ध,
सील-साइन, यूआईडी सब फर्जी,
तीनों फर्जी लाइसेंसधारी गिरफ्तार,
दलाल को भी यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने लिया हिरासत,
हाथ से लिखकर भर ली गयी डायरी,
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश,
जिले में 34 हजार के लगभग हथियार लाइसेंस है,
2 हजार पिस्टल ओर रिवाल्वर के लाइसेंस है।
इंदौर...
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की गर्लफ्रेंड ने राजा रघुवंशी के खोले कई राज...
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की एक्स गर्लफ्रेंड ने IBC24 पर कहा
राजा रघुवंशी की 3 साल तक थी गर्ल फ्रेंड
सोनम से ज्यादा सुंदर थी राजा की गर्ल फ्रेंड
बहुत अच्छे नेचर की और पढ़ी लिखी थी राजा की गर्ल फ्रेंड
राजा ने अपनी गर्ल फ्रेंड को छोड़कर की थी सोनम से शादी
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने पीड़िता को दिया धोखा,
सचिन के बच्चे को जन्म दिया है महिला ने,
सचिन रघुवंशी पर भी पीड़िता ने करवाया था रेप का प्रकरण दर्ज...
सचिन रघुवंशी पर रेप का प्रकरण दर्ज होने के बाद एक महीने 11 दिन की सचिन रघुवंशी को काटनी पड़ी थी जेल...
बिना तलाक लिए पीड़िता के साथ मंदिर में रचाई थी सचिन रघुवंशी ने शादी...
पीड़िता से राजा रघुवंशी ने मिलवाया था गर्लफ्रेंड को...
पीड़िता लग रही है अपने बच्चों के लिए न्यायालय में न्याय की गुहार...
अंबिकापुर
मानव तस्करी के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों में 2 महिला भी शामिल
काम दिलाने के नाम पर युवती का किया था सौदा
40 हजार रु लेकर युवती की जबरन कराई थी शादी
दोनों महिला ने युवती के परिजन बनकर कराई थी शादी
मणिपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
सक्ती-
राज महल में दंगे का मामला
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधवार को 20-25 युवक लाठी डंडे के साथ राज महल में घुसे थे
महल में घुसकर राज परिवार के सदस्यों से की थी मारपीट
आरोपियों में कांग्रेस का कार्यकर्ता भी शामिल
घटना में प्रयुक्त कार, लाठी डंडे, हथियार, 48300 रुपए जब्त
मुख्य आरोपी राजेश शर्मा, राज कुमार, अमन जोशी फरार, तलाश जारी
श्योपुर-
PDS का 412 क्विंटल चावल से भरा ट्रक पकड़ाया
अवैध रूप से ले जाया जा रहा था चावल
जब्त चावल की कीमत करीब 11 लाख 20 हजार
दतिया के व्यापारी के गोदाम ले जा रहे थे चावल
पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार
करैरा थाना क्षेत्र की घटना
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "विश्व MSME दिवस कार्यक्रम का आयोजन गोवा सरकार के उद्योग निदेशालय द्वारा किया गया था... बैंकरों, उद्यमियों, छात्रों और संस्थानों के साथ यह बहुत अच्छी चर्चा थी... प्रधानमंत्री 2014 के बाद MSME में बहुत सारे बदलाव लाए हैं। व्यापार करने में आसानी और सुविधा में आसानी के कारण MSME की ताकत बढ़ी है।"
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोलकाता में हुई एक चौंकाने वाली घटना का स्वतः संज्ञान लिया है, जहां एक लॉ छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में दो वर्तमान छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था: NCW
उज्जैन- विक्रम विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा
विश्वविद्यालय कर्मचारी पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
पिस्टल तान कर मारपीट करने का लगाया आरोप
जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
चैनल गेट लगाकर कर्मचारी के खिलाफ किया प्रदर्शन
माधव नगर थाना क्षेत्र का मामला
कोलकाता, पश्चिम बंगाल | 25 जून को कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुकोपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। FIR में नामजद आरोपियों को मामले की उचित जांच के उद्देश्य से पुलिस हिरासत में भेजने के लिए ए.सी.जे.एम. अलीपुर, दक्षिण 24 परगना के समक्ष पेश किया जाएगा: पुलिस