Home » Chhattisgarh » Madhya Pradesh and Chhattisgarh have hoisted the flag in cleanliness
Patna Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 विमोचन कार्यक्रम
कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय शामिल हुए
विस अध्यक्ष रमन सिंह और कई मंत्री शामिल
विकसित छत्तीसगढ़ की यात्रा 2047 पर लघु फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी देंगे प्रस्तुति
छग राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम
भोपाल
कोलार इलाके में स्कूल बस से टकराया बाइक सवार...घटना का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने....
मौके पर हो गई थी एक की मौत...
दो गंभीर रूप से घायल...
बहुत धीमी गति से टर्न हो रही स्कूल बस में बेहद तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अगले टायर में घुसा....
भोपाल
इंजीनियर कपिल शर्मा की हत्या मामलें में SIT गठित...
करीबन 12 दिन पहले कार में मिला था घर से 20 किलोमीटर दूर इंजीनियर का उसकी कार में शव..
पुलिस के लिए चुनौती बना मामला...
दोस्त,करीबियों से पूछताछ, कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद भी आरोपी अब तक पकड़ से दूर.....
ग्वालियर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल अटल सभागार पहुंचे,
संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, सासंद भारत सिंह कुशवाह, मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद,
ग्वालियर-चम्बल संभाग के बीजेपी कार्यकर्ताओं सम्मेलन को करेंगे संबोधित।
कवर्धा-
नाबालिग की हत्या के मामले में खुलासा
गांव के युवक ने ही की थी हत्या
आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मृतका के पिता को मारने गया था आरोपी
मौत के बाद रेप का किया था प्रयास
आरोपी ने कल रात वारदात को दिया था अंजाम
पांडातराई थाना पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
अवैध शराब की तस्करी को लेकर शराब व्यवसायी की गुंडागर्दी...
कोलार में अवैध शराब ले जा रहे तस्करों का पीछा कर रहे शराब व्यवसायियों के गुंडों ने मचाया कोहराम.....
तस्करों का पीछा करने के दौरान एक महिला की मौत.....
130 की स्पीड से दौड़ा रहे थे वाहन, इसी दौरान तीन से चार लोग आए वाहनों की चपेट में .....
कोलार पुलिस ने एक वाहन पकड़ा, आरोपियो की तलाश जारी....
छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2025 पारित
भू राजस्व संहिता में सात संशोधन किए गए
5 एकड़ से कम जमीनों का नहीं हो सकेगा बतांकन
गैर कृषि उद्देश्य में नहीं हो सकेगा इस्तेमाल
अवैध प्लाटिंग रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण संशोधन
ऑटो नामांतरण और जिओ मैपिंग जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधान
रायपुर के अटारी में नए निजी विश्वविद्यालय शुरू करने का विधेयक भी पास
रायपुर का 9वा निजी विश्वविद्यालय खुलेगा
शहरी क्षेत्र में पट्टा अधिकार संशोधन विधेयक भी हुआ पारित
लोगों को ढाई लाख के बदले अब ₹3 लाख रुपए मिलेंगे
भोपाल
क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्कर माँ-बेटे को किया गिरफ्तार...
उड़ीसा से गाँजा लाकर भोपाल में युवाओं को बेचते थे....
दोनो के ऊपर था 5-5 हजार का इनाम...लंबे समय से थे फरार...
आरोपी माँ-बेटे के खिलाफ गांजा तस्करी के 10 से भी ज्यादा मामलें दर्ज.....
आरोपी मोनू और किरण अहिरवार से पुलिस कर रही पूछताछ....
कांग्रेस ने जेम पोर्टल को बंद करने की मांग की
संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा
जेम पोर्टल में खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी है
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने जेम पोर्टल बंद किया था
कांग्रेस कभी CBI बैन तो कभी जेम बंद करती है
रतलाम-
10 बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू , 4 नाबालिग, 6 बालिग
फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए ले जाए जा रहे थे मासूम
RPF और GRP पुलिस की कारवाई
कटिहार-मुंबई एक्सप्रेस से किया गया रेस्क्यू
यूपी ,बिहार के रहने वाले हैं सभी बच्चे
रेलवे पुलिस और चाइल्ड लाइन कर रही मामले की जांच
विस ब्रेकिंग,
भू राजस्व संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी,
चर्चा के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा,
जब मैं राजस्व मंत्री था तो 90 फ़ीसदी बटांकन का काम पूरा करा दिया था
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में काम अटका दिया गया,
मैं दावे से कहता हूं अधिकारी ये काम कभी पूरा नहीं होने देंगे
आरआई, अधिकारियों का सारा खेल इसी बतांकन की आड़ में चल रहा है
बिना बटांकन नक्शे के, रजिस्ट्री हुई तो बड़ा विवाद शुरू होगा
बलरामपुर-
कुख्यात नक्सली आगर साय गिरफ्तार
लुट कांड में फरार चल रहा था नक्सली
2022 में मानपुर में हुई लूट का मास्टरमाइंड है
मामले में 7 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार
सोने चांदी समेत 2 लाख नगदी की हुई थी लूट
जिले के कई थाना क्षेत्रों में था सक्रिय
आरोपी के पास से भरमार बंदूक जब्त
चलगली पुलिस की कार्रवाई
सदन में उठा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा
भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने उठाया मुद्दा
कौशिक ने कहा - भारतमाला में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है
बिलासपुर संभाग में ही बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है
मामले में अभी छोटे लोगों की गिरफ्तारी हुई है, बड़ी मछली अब भी बाहर
बड़े लोग कार्रवाई से बचे हुए हैं
धरम लाल कौशिक ने की मामले को गम्भीर बताते हुए सीबीआई जांच की मांग
राजस्व मंत्री ने का जवाब- ईओडब्ल्यू जाँच कर रही, जाँच राज्य की एजेंसी सक्षम है
राजेश मूणत ने कहा,
केंद्रीय मंत्री ने खुद पत्र लिख कर बिंदुवार जांच करने को कहा,
फिर भी कार्यवाही नही कीगई,
जब मामला उछला तो छोटी मछली पकड़ी, बड़ी मछली अब भी बाहर
धर्मजित सिंह,
अधिकारी पर ही कार्यवाही न हो उन जमीन वालो पर भी हो जो टुकड़े कराए है। इन सबको जेल भेजा जाए
सूरजपुर अपडेट-
नाला पार करते वक्त 3 माह के बच्चे का डूबने का मामला
24 घंटे के बाद भी नहीं हो सक बच्चे का रेस्क्यू
नाला पार करते समय मां के गोद से फिसल कर गिरा था बच्चा
DDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा मगरिहा नाला का मामला
भोपाल
MP नगर में धंसी सड़क.....
बोर्ड ऑफिस चौराहे से चेतक ब्रिज जाने वाली सड़क धंसी....
सड़क के नीचे था नाला नाले के बगल में हुआ सड़क पर करीब 7 फीट गहरा गड्ढा....
PWD विभाग की बताई जा रही सड़क...
PWD के अधिकारी,नगर निगम का अमला पहुंचा मौके पर...
गड्ढे के ऊपर बैरीगेट्स लगाकर ट्रैफिक रोक गया....
ग्वालियर
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिग आयी,
14वीं स्थान पर आया ग्वालियर,
10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में 14वां स्थान मिला,
2023 में 16 वें स्थान पर आया था,
मध्य प्रदेश में ग्वालियर को चौथा स्थान मिला,
इसलिए चुना गया ग्वालियर-
- शहर में कचरा निष्पादन के लिए सेनेटरी लैंडफिल साइट की राशि स्वीकृत होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे।
- वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के साथ ही एमआरएफ प्लांट की स्वीकृति की जानकारी भी सर्वे के लिए आई टीम को दी गई।
- टीम को केदारपुर स्थित लैंडफिल साइट पर लेगेसी वेस्ट के निष्पादन का काम होते हुए नजर आया।
- शहर में दृश्य स्वच्छता के साथ ही सुंदरीकरण के कार्य जैसे वाल पेंटिंग, चौराहों पर सुंदरता आदि बेहतर नजर आई।
स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को 7 मिले अवार्ड
7 शहरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अवार्ड
छग के 3 शहरों को मिला प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड
रायपुर निगम को मिला मिनिस्ट्रियल अवार्ड
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सभी अवार्ड प्राप्त किए
विदिशा-
ASI का व्यक्ति से रिश्वत मांगते वीडियो आया सामने
व्यक्ति से ASI ने कहा- मैंने अपना काम कर दिया
पैसे देना हो तो दो वरना मत दो- ASI दिलेराम प्रजापति
ASI से बोला एक शक्स- पैसे परसों दे देंगे
ASI बोला मुझे छुट्टी पर जाना है
16 जुलाई की दोपहर का बताया जा रहा है वीडियो
थाने से 200 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सामने का वीडियो
SP ने ASI को किया लाइन अटैच, होगी विभागीय जांच
MP में खाद की किल्लत पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार..
जब खाद की कमी की बात आती है तब किसान संघ गायब हो जाता है..
कृषि मंत्री को बताना चाहिए एमपी में बाहर से कितनी खाद बुलाई..
प्रदेश सरकार को इस का भी जबाव देना चाहिए की एमपी में कालाबाजारी हो रही है या नही..
भोपाल.......
मांडू में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर पर कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान....
कांग्रेस को नकल के पहले अकल की जरूरत है....
कांग्रेस नकल सिर्फ इसलिए कर रही क्योंकि बीजेपी ने प्रशिक्षण शिविर लगाया था....
प्रशिक्षण देने वाले को पहले प्रशिक्षित करें कांग्रेस...
खुद ही अप्रशिक्षित और अनुशासनहीन है....
कांग्रेस अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा है...
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केवल अनुशासनहीनता का पाठ पढ़ सकते हैं....
सूरजपुर-
हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत
घटना के 3 दिन बाद मिली जानकारी
गांव से 10 किमी दूर जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था बुजुर्ग
इलाके में 5 हाथियों का दल घूम रहा है
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
जंगल की ओर नहीं जाने दी हिदायत
वन परिक्षेत्र घूई का मामला
Break,
विधानसभा की कार्यवाही शुरू,
हंसी मजाक के साथ शुरुआत,
अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष से कहा,
आपने सक्ति में निजी विश्व विद्यालय का बहिष्कार कर दिया,
बहिष्कार कही और करना था, कही और कर दिए
भूपेश बघेल कल सीज फायर हुआ था, हम ढूंढ ही रहे थे इसमें ट्रंप कब आएगा
बलरामपुर-
IBC24 की खबर का असर
स्ट्रीट और हाई मास्क लाइट में गड़बड़ी का मामला
SDM के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम करेगी जांच
लगभग एक करोड़ रु की लागत से लगाई गई है लाइटें
कलेक्टर के निर्देश पर जांच शुरू हुई
जगदलपुर
दो दिनों से गणेश बाहर नाले में लापता युवक की मौत
एसडीआरएफ की टीम ने नाले में कई किलोमीटर दूर सर्च कर युवक का शव किया बरामद
जगदलपुर के शांति नगर में रहने वाला मृतक संदीप बाघ दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया था गणेश बहार नाला
Today News and Live Update 17th July 2025: नई दिल्ली: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB की मुश्किलें बढ़ गई है। अब उनके और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आपराधिक मामले में दायर करने की मंजूरी कनार्टक सरकार ने दे दी है। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने न्यायमूर्ति माइकल डी’कुन्हा आयोग द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को मंजूरी दे दी है।
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान कर रही है।
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड LIVE, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दे रही हैं पुरस्कार
#SwachhBharat #SwachhSurvekshan #Swachhsurvekshan2025
— IBC24 News (@IBC24News) July 17, 2025
भोपाल: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय को जल्द ही नया पूर्णकालिक मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथग्रहण समारोह 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित किया जाएगा, जहाँ राज्यपाल मंगुभाई पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज चौथा है। इस दिन सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और प्रश्नकाल के दौरान हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। खासकर खाद और उर्वरकों की स्थिति को लेकर सदस्यों के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हो सकती है।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live: प्रश्नकाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री उमेश पटेल खाद की कमी को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे। वे डीएपी उर्वरक की उपलब्धता और रासायनिक खाद की स्थिति पर संबंधित मंत्री से जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं। इस विषय पर कृषि और संबंधित विभाग के मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी से भी सवाल किए जाएंगे। सदन में हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सवाल भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला अपने ही मंत्री को घेरते हुए नजर आएंगे।
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 विमोचन कार्यक्रम
कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय शामिल हुए
विस अध्यक्ष रमन सिंह और कई मंत्री शामिल
विकसित छत्तीसगढ़ की यात्रा 2047 पर लघु फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी देंगे प्रस्तुति
छग राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम
भोपाल
कोलार इलाके में स्कूल बस से टकराया बाइक सवार...घटना का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने....
मौके पर हो गई थी एक की मौत...
दो गंभीर रूप से घायल...
बहुत धीमी गति से टर्न हो रही स्कूल बस में बेहद तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अगले टायर में घुसा....
भोपाल
इंजीनियर कपिल शर्मा की हत्या मामलें में SIT गठित...
करीबन 12 दिन पहले कार में मिला था घर से 20 किलोमीटर दूर इंजीनियर का उसकी कार में शव..
पुलिस के लिए चुनौती बना मामला...
दोस्त,करीबियों से पूछताछ, कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद भी आरोपी अब तक पकड़ से दूर.....
ग्वालियर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल अटल सभागार पहुंचे,
संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, सासंद भारत सिंह कुशवाह, मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद,
ग्वालियर-चम्बल संभाग के बीजेपी कार्यकर्ताओं सम्मेलन को करेंगे संबोधित।
कवर्धा-
नाबालिग की हत्या के मामले में खुलासा
गांव के युवक ने ही की थी हत्या
आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मृतका के पिता को मारने गया था आरोपी
मौत के बाद रेप का किया था प्रयास
आरोपी ने कल रात वारदात को दिया था अंजाम
पांडातराई थाना पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
अवैध शराब की तस्करी को लेकर शराब व्यवसायी की गुंडागर्दी...
कोलार में अवैध शराब ले जा रहे तस्करों का पीछा कर रहे शराब व्यवसायियों के गुंडों ने मचाया कोहराम.....
तस्करों का पीछा करने के दौरान एक महिला की मौत.....
130 की स्पीड से दौड़ा रहे थे वाहन, इसी दौरान तीन से चार लोग आए वाहनों की चपेट में .....
कोलार पुलिस ने एक वाहन पकड़ा, आरोपियो की तलाश जारी....
छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2025 पारित
भू राजस्व संहिता में सात संशोधन किए गए
5 एकड़ से कम जमीनों का नहीं हो सकेगा बतांकन
गैर कृषि उद्देश्य में नहीं हो सकेगा इस्तेमाल
अवैध प्लाटिंग रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण संशोधन
ऑटो नामांतरण और जिओ मैपिंग जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधान
रायपुर के अटारी में नए निजी विश्वविद्यालय शुरू करने का विधेयक भी पास
रायपुर का 9वा निजी विश्वविद्यालय खुलेगा
शहरी क्षेत्र में पट्टा अधिकार संशोधन विधेयक भी हुआ पारित
लोगों को ढाई लाख के बदले अब ₹3 लाख रुपए मिलेंगे
भोपाल
क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्कर माँ-बेटे को किया गिरफ्तार...
उड़ीसा से गाँजा लाकर भोपाल में युवाओं को बेचते थे....
दोनो के ऊपर था 5-5 हजार का इनाम...लंबे समय से थे फरार...
आरोपी माँ-बेटे के खिलाफ गांजा तस्करी के 10 से भी ज्यादा मामलें दर्ज.....
आरोपी मोनू और किरण अहिरवार से पुलिस कर रही पूछताछ....
कांग्रेस ने जेम पोर्टल को बंद करने की मांग की
संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा
जेम पोर्टल में खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी है
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने जेम पोर्टल बंद किया था
कांग्रेस कभी CBI बैन तो कभी जेम बंद करती है
रतलाम-
10 बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू , 4 नाबालिग, 6 बालिग
फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए ले जाए जा रहे थे मासूम
RPF और GRP पुलिस की कारवाई
कटिहार-मुंबई एक्सप्रेस से किया गया रेस्क्यू
यूपी ,बिहार के रहने वाले हैं सभी बच्चे
रेलवे पुलिस और चाइल्ड लाइन कर रही मामले की जांच
विस ब्रेकिंग,
भू राजस्व संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी,
चर्चा के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा,
जब मैं राजस्व मंत्री था तो 90 फ़ीसदी बटांकन का काम पूरा करा दिया था
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में काम अटका दिया गया,
मैं दावे से कहता हूं अधिकारी ये काम कभी पूरा नहीं होने देंगे
आरआई, अधिकारियों का सारा खेल इसी बतांकन की आड़ में चल रहा है
बिना बटांकन नक्शे के, रजिस्ट्री हुई तो बड़ा विवाद शुरू होगा
बलरामपुर-
कुख्यात नक्सली आगर साय गिरफ्तार
लुट कांड में फरार चल रहा था नक्सली
2022 में मानपुर में हुई लूट का मास्टरमाइंड है
मामले में 7 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार
सोने चांदी समेत 2 लाख नगदी की हुई थी लूट
जिले के कई थाना क्षेत्रों में था सक्रिय
आरोपी के पास से भरमार बंदूक जब्त
चलगली पुलिस की कार्रवाई
सदन में उठा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा
भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने उठाया मुद्दा
कौशिक ने कहा - भारतमाला में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है
बिलासपुर संभाग में ही बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है
मामले में अभी छोटे लोगों की गिरफ्तारी हुई है, बड़ी मछली अब भी बाहर
बड़े लोग कार्रवाई से बचे हुए हैं
धरम लाल कौशिक ने की मामले को गम्भीर बताते हुए सीबीआई जांच की मांग
राजस्व मंत्री ने का जवाब- ईओडब्ल्यू जाँच कर रही, जाँच राज्य की एजेंसी सक्षम है
राजेश मूणत ने कहा,
केंद्रीय मंत्री ने खुद पत्र लिख कर बिंदुवार जांच करने को कहा,
फिर भी कार्यवाही नही कीगई,
जब मामला उछला तो छोटी मछली पकड़ी, बड़ी मछली अब भी बाहर
धर्मजित सिंह,
अधिकारी पर ही कार्यवाही न हो उन जमीन वालो पर भी हो जो टुकड़े कराए है। इन सबको जेल भेजा जाए
सूरजपुर अपडेट-
नाला पार करते वक्त 3 माह के बच्चे का डूबने का मामला
24 घंटे के बाद भी नहीं हो सक बच्चे का रेस्क्यू
नाला पार करते समय मां के गोद से फिसल कर गिरा था बच्चा
DDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा मगरिहा नाला का मामला
भोपाल
MP नगर में धंसी सड़क.....
बोर्ड ऑफिस चौराहे से चेतक ब्रिज जाने वाली सड़क धंसी....
सड़क के नीचे था नाला नाले के बगल में हुआ सड़क पर करीब 7 फीट गहरा गड्ढा....
PWD विभाग की बताई जा रही सड़क...
PWD के अधिकारी,नगर निगम का अमला पहुंचा मौके पर...
गड्ढे के ऊपर बैरीगेट्स लगाकर ट्रैफिक रोक गया....
ग्वालियर
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिग आयी,
14वीं स्थान पर आया ग्वालियर,
10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में 14वां स्थान मिला,
2023 में 16 वें स्थान पर आया था,
मध्य प्रदेश में ग्वालियर को चौथा स्थान मिला,
इसलिए चुना गया ग्वालियर-
- शहर में कचरा निष्पादन के लिए सेनेटरी लैंडफिल साइट की राशि स्वीकृत होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे।
- वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के साथ ही एमआरएफ प्लांट की स्वीकृति की जानकारी भी सर्वे के लिए आई टीम को दी गई।
- टीम को केदारपुर स्थित लैंडफिल साइट पर लेगेसी वेस्ट के निष्पादन का काम होते हुए नजर आया।
- शहर में दृश्य स्वच्छता के साथ ही सुंदरीकरण के कार्य जैसे वाल पेंटिंग, चौराहों पर सुंदरता आदि बेहतर नजर आई।
स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को 7 मिले अवार्ड
7 शहरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अवार्ड
छग के 3 शहरों को मिला प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड
रायपुर निगम को मिला मिनिस्ट्रियल अवार्ड
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सभी अवार्ड प्राप्त किए
विदिशा-
ASI का व्यक्ति से रिश्वत मांगते वीडियो आया सामने
व्यक्ति से ASI ने कहा- मैंने अपना काम कर दिया
पैसे देना हो तो दो वरना मत दो- ASI दिलेराम प्रजापति
ASI से बोला एक शक्स- पैसे परसों दे देंगे
ASI बोला मुझे छुट्टी पर जाना है
16 जुलाई की दोपहर का बताया जा रहा है वीडियो
थाने से 200 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सामने का वीडियो
SP ने ASI को किया लाइन अटैच, होगी विभागीय जांच
MP में खाद की किल्लत पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार..
जब खाद की कमी की बात आती है तब किसान संघ गायब हो जाता है..
कृषि मंत्री को बताना चाहिए एमपी में बाहर से कितनी खाद बुलाई..
प्रदेश सरकार को इस का भी जबाव देना चाहिए की एमपी में कालाबाजारी हो रही है या नही..
भोपाल.......
मांडू में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर पर कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान....
कांग्रेस को नकल के पहले अकल की जरूरत है....
कांग्रेस नकल सिर्फ इसलिए कर रही क्योंकि बीजेपी ने प्रशिक्षण शिविर लगाया था....
प्रशिक्षण देने वाले को पहले प्रशिक्षित करें कांग्रेस...
खुद ही अप्रशिक्षित और अनुशासनहीन है....
कांग्रेस अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा है...
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केवल अनुशासनहीनता का पाठ पढ़ सकते हैं....
सूरजपुर-
हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत
घटना के 3 दिन बाद मिली जानकारी
गांव से 10 किमी दूर जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था बुजुर्ग
इलाके में 5 हाथियों का दल घूम रहा है
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
जंगल की ओर नहीं जाने दी हिदायत
वन परिक्षेत्र घूई का मामला
Break,
विधानसभा की कार्यवाही शुरू,
हंसी मजाक के साथ शुरुआत,
अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष से कहा,
आपने सक्ति में निजी विश्व विद्यालय का बहिष्कार कर दिया,
बहिष्कार कही और करना था, कही और कर दिए
भूपेश बघेल कल सीज फायर हुआ था, हम ढूंढ ही रहे थे इसमें ट्रंप कब आएगा
बलरामपुर-
IBC24 की खबर का असर
स्ट्रीट और हाई मास्क लाइट में गड़बड़ी का मामला
SDM के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम करेगी जांच
लगभग एक करोड़ रु की लागत से लगाई गई है लाइटें
कलेक्टर के निर्देश पर जांच शुरू हुई
जगदलपुर
दो दिनों से गणेश बाहर नाले में लापता युवक की मौत
एसडीआरएफ की टीम ने नाले में कई किलोमीटर दूर सर्च कर युवक का शव किया बरामद
जगदलपुर के शांति नगर में रहने वाला मृतक संदीप बाघ दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया था गणेश बहार नाला