जब टीएस सिंहदेव ने कहा था छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री की कोई संभावना नहीं, वायरल हो रहा वीडियो
जब टीएस सिंहदेव ने कहा था छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री की कोई संभावना नहीं, वायरल हो रहा पुराना वीडियो! No Need of Deputy CM in Chhattisgarh
samvida karmchari kab permanent honge 2023?
रायपुरः No Need of Deputy CM in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की सियासत में हाल ही में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे टीएस सिंहदेव अब डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बता दें कि बार बार से बात सामने आ रही है कि प्रदेश में ढाई-ढाई साल की सरकार रहेगी, लेकिन चुनाव से ऐन पहले बड़ा दांव खेलते हुए टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बना दिया है। टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
No Need of Deputy CM in Chhattisgarh वायरल हो रहे इस वीडियो में टीएस सिंहदेव ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम की जरूरत ही नहीं है। बता दें कि ये वीडियो पुराना है, जो टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, लोग ये पूछ रहे हैं कि जब प्रदेश में डिप्टी सीएम की जरूरत ही नहीं थी तो फिर अब कैसे पद स्वीकार कर लिया।
डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद टीएस सिंहदेव से पूछा गया कि वो ये पद मांगे हैं या दी गई है? तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है और आगे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूर्ण करेंगे। वहीं, उन्होंने आगामी चुनाव में सीएम फेस को लेकर कहा कि भूपेश बघेल हमारे कप्तान हैं और वो ही आगे रहेंगे।

Facebook



