PAN-Aadhaar Linking Deadline : आज है पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का आखिरी दिन, यहां जानें लिंकिंग का सबसे आसान प्रोसेस

PAN-Aadhaar Linking Deadline : पैन कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। आज के समय वित्त से जुड़े कई कार्यों को कराने में पैन कार्ड की खास जरूरत

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 03:25 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 03:25 PM IST

PAN-Aadhaar Linking

नई दिल्ली : PAN-Aadhaar Linking Deadline : पैन कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। आज के समय वित्त से जुड़े कई कार्यों को कराने में पैन कार्ड की खास जरूरत सभी लोगों को होती है। सरकार पैन कार्ड की सहायता से वित्तीय हेरफेर का आसानी से पता लगा सकती है। इन दिनों कई जरूरी दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। ऐसे में पैन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बीते लंबे समय से सरकार ने कई बार पैन आधार लिंकिंग डेडलाइन को बढ़ाया है। अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 30 जून निश्चित की गई है। अगर आप 30 जून, 2023 से पहले अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं करते हैं। ऐसे में आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। आप 30 जून से पहले 1 हजार रुपये की लेट फीस की पेमेंट करके अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Kharora By-Election Result : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अग्रवाल की जीत, इतने वोटों से वार्ड नम्बर 13 पर जमाया कब्जा 

आधार और पैन लिंकिंग का प्रोसेस

PAN-Aadhaar Linking Deadline :  इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ को अपने डिवाइस में ओपन करना है।

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर लिंक आधार का विकल्प दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यह भी पढ़ें : Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लापरवाही, 28 दिन के बच्चे को चढ़ाया गलत ग्रुप का खून 

PAN-Aadhaar Linking Deadline :  नेक्स्ट स्टेप पर अपने आधार और पैन नंबर को दर्ज करें।

अब आपको वैलिडेट के बटन पर क्लिक करना है। अगर आपका पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं है।

इस स्थिति में Continue To Pay Through E-Pay Tax के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब आपको पैन और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

यह भी पढ़ें : वनवासियों की जिंदगी बदल रही भूपेश सरकार, छत्तीसगढ़ के महुआ की महक पहुंच रही सात समुंदर पार 

PAN-Aadhaar Linking Deadline :  इसके बाद आपके मोबाइल नंबर का ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा।

ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद e-Pay Tax पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।

यहां आपको प्रोसीड के ऑप्शन का चयन करना है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक की बहन ने थामा बीजेपी का हाथ, जेपी नड्डा और सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता 

PAN-Aadhaar Linking Deadline :  PAN Aadhaar Link: क्या आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? तीन स्टेप्स में ऐसे लगाएं पता

इसके बाद असेसमेंट ईयर में 2023-24 को सेलेक्ट करके Type Of Payment में Other Receipt (500) का चयन करके 1 हजार रुपये की पेमेंट करनी है।

पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होते ही आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।