Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की गृहमंत्री विजय शर्मा की जमकर तारीफ.. कहा, ‘मानकर चल रहा मार्च 2026 में नक्सलवाद ख़त्म हो जायेगा”

इस दौरान जगदीप धनखड़ ने राज्य में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान की भी तारीफ करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने काफी अच्छा काम किया है।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 12:52 PM IST

Vice President Jagdeep Dhankhar Latest News || Image- Vice-President of India X file

HIGHLIGHTS
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन वार्ता में गृहमंत्री विजय शर्मा ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
  • धनखड़ ने भाजयुमो कार्यकाल में विजय शर्मा के प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें अनुभवी नेता कहा।
  • नक्सल उन्मूलन अभियान की प्रशंसा करते हुए धनखड़ बोले—मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त सम्भव।

Vice President Jagdeep Dhankhar Latest News: रायपुर: प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन कॉल पर बातचीत की। इस दौरान गृहमंत्री ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें भी दी। बातचीत के दौरान उप राष्ट्रपति ने विजय शर्मा की जमकर तारीफ की और उन्हें अनुभवी नेता बताया।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

बातचीत के दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भाजयुमो के पदाधिकारी के तौर पर आपने अच्छा काम किया था। इस पर गृहमंत्री ने बताया कि यह सब आपकी प्रेरणा से संभव हो पाया था और आगे भी आप सभी के मार्गदर्शन से अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।

Read Also: भारत ने पेनल्टी शूट आउट में बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब बरकरार रखा

Vice President Jagdeep Dhankhar Latest News: इस दौरान जगदीप धनखड़ ने राज्य में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान की भी तारीफ करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने काफी अच्छा काम किया है। गृहमंत्री ने उन्हें बताया है कि, मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद समाप्त हो जायेगा और वह भी यही मानकर चल रहे है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गृहमंत्री विजय शर्मा की किस बात की सराहना की?

धनखड़ ने भाजयुमो पदाधिकारी रहते हुए विजय शर्मा द्वारा किए गए कार्यों और उनके नेतृत्व कौशल की तारीफ़ की।

फोन कॉल में नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर क्या चर्चा हुई?

धनखड़ ने राज्य व केंद्रीय बलों द्वारा नक्सल रोधी कार्रवाई की प्रशंसा की; शर्मा ने लक्ष्य दिया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म होगा।

बातचीत का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

विजय शर्मा ने उपराष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं व भविष्य में मार्गदर्शन की कामना की; दोनों ने राज्य सुरक्षा एवं विकास मुद्दों पर चर्चा की।