Vijay Sharma Latest Statement on Murshidabad Roits || विजय शर्मा का ताजा बयान

Vijay Sharma Latest Statement: ‘हिंदू अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं, प.बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है”.. विजय शर्मा का ममता सरकार पर निशाना

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक नक्सलियों की ओर से सरकार को कोई ज्ञापन या मांगपत्र नहीं सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ें और पुनर्वास नीति के तहत समाज की मुख्यधारा में लौटें।

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 04:26 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 4:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विजय शर्मा ने बंगाल सरकार पर अवैध घुसपैठ और हिंसा बढ़ाने का आरोप लगाया।
  • नक्सलवाद पर बोले, सरकार बिना शर्त बातचीत को तैयार, पुनर्वास की अपील की।
  • बस्तर में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता, सुधार के प्रयास जारी।

Vijay Sharma Latest Statement on Murshidabad Roits: रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार राज्य में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है और अशांति का माहौल बना रही है।

Read Also: Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप 

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए विजय शर्मा ने कहा, “हम पश्चिम बंगाल सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं? वहां हिंदू समुदाय के लोग अपने घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ये हालात राज्य सरकार की नीतियों का नतीजा हैं। वहां जानबूझकर घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है और पूरे देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश की जा रही है।”

नक्सलवाद पर भी रखी अपनी बात

Vijay Sharma Latest Statement on Murshidabad Roits: विजय शर्मा ने इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राज्य में नक्सलवाद के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों से बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार है और उन्हें मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

उन्होंने कहा, “नक्सलियों के पास कोई स्पष्ट मांग नहीं है। आमतौर पर आंदोलन किसी मांग के साथ होते हैं, जिन्हें सरकारें बातचीत के जरिए सुलझाती हैं। लेकिन यहां नक्सली सिर्फ हिंसा और बंदूक के बल पर सत्ता चाहते हैं, जो लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।”

Vijay Sharma Latest Statement on Murshidabad Roits: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक नक्सलियों की ओर से सरकार को कोई ज्ञापन या मांगपत्र नहीं सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ें और पुनर्वास नीति के तहत समाज की मुख्यधारा में लौटें।

Read Also: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!

बस्तर के हालात को लेकर चिंता

विजय शर्मा ने बस्तर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्होंने कभी टीवी नहीं देखा है। यहां बिजली, सड़क, फोन कनेक्शन, स्कूल और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

प्रश्न 1: विजय शर्मा ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर क्या कहा?

उत्तर: उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया।

प्रश्न 2: छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद पर क्या नीति है?

उत्तर: सरकार नक्सलियों से बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार है और उन्हें पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है।

प्रश्न 3: बस्तर क्षेत्र की क्या प्रमुख समस्याएं हैं, जिन पर सरकार ध्यान दे रही है?

उत्तर: बस्तर में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार की मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिन्हें सुधारने की दिशा में सरकार काम कर रही है।