Vishnu Deo Sai On Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर CM विष्णु देव साय ने जताई गहरी संवेदना, घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की, कहा- प्रभावित लोगों को हर संभव…

Vishnu Deo Sai On Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर CM विष्णु देव साय ने जताई गहरी संवेदना, घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की, कहा- प्रभावित लोगों को हर संभव...

Vishnu Deo Sai On Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर CM विष्णु देव साय ने जताई गहरी संवेदना, घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की, कहा- प्रभावित लोगों को हर संभव…

Vishnu Deo Sai On Delhi Blast/Image Source: IBC24

Modified Date: November 10, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: November 10, 2025 11:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाल किला के पास धमाका
  • CM विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया
  • बोले- पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं

दिल्ली: Vishnu Deo Sai On Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त कि है। सीएम साय ने X पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

Vishnu Deo Sai On Delhi Blast: बात दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज लाल किले के पास एक भयानक धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह विस्फोट एक खड़ी कार में हुआ जिसके तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि कार के पुर्जे इधर-उधर बिखर गए। विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मृतक संख्या बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।