Yasin Ali Irani: नशे के काले कारनामों से सलाखों के पीछे तक! जुर्म की लंबी फेहरिस्त ने हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को दिलाई 20 साल की कड़ी सजा
नशे के काले कारनामों से सलाखों के पीछे तक...Yasin Ali Irani: From the dark deeds of drug addiction to behind bars! The long list of crimes
Yasin Ali Irani | Image Source | IBC24
- रायपुर- हिस्ट्रीशीटर अपराधी यासीन अली को बीस साल की लंबी सजा
- NDPS के दो मामलों में न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने कोर्ट ने सुनाई
- साल 2021 में पंडरी थाना में दर्ज अपराध में सुनाई गई सजा
रायपुर: Yasin Ali Irani: शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी यासीन अली ईरानी को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट पंकज कुमार सिन्हा की अदालत ने 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। यह सजा वर्ष 2021 में पंडरी थाना क्षेत्र में दर्ज नशीली दवाओं के दो अलग-अलग मामलों में सुनाई गई है।
Yasin Ali Irani: जानकारी के अनुसार यासीन अली के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां, सिरप और गांजा बरामद किया था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह इन मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री में लंबे समय से लिप्त था।
Yasin Ali Irani: यासीन अली ईरानी पहले भी गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और धमकी जैसे कई संगीन आरोप दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह एक लंबे समय से शहर में सक्रिय माफिया नेटवर्क का हिस्सा रहा है।

Facebook



