रायपुर । छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना को स्वीकृति मिल गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो प्रदेश के युवाओं को अप्रैल महीने से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरु हो जाएगा। इस योजना को छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग से मंजूरी मिल गई है।
यह भी पढ़े : अग्निवीरों के लिए खुशखबरी! बढ़ गई आवेदन करने की तारीख, अब इस तारीख तक करा सकते है पंजीयन
बेरोजगारी भत्ता उसे ही मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। आवेदक की उम्र 18 से 35 साल होगी। वहीं उसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास की होगी। आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।