डोंगरगढ़: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मंगलवार देर रात भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। दिन में तेज धूप से परेशान लोगो को देर शाम हुई जोरदार बारिश से राहत मिली है, लेकिन दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
शहर के मुख्य मार्केट गोल बाजार तथा रेल्वे चोक की सड़को पर पानी भर गया था। शहर का मुख्य बाजार रेल्वे चौक में सड़क का पानी पटियाला किराना,जैन ट्रेडर्स,पिंटू मोबाइल समेत कई दुकानों में पानी भर गया। इसके अलावा कई वार्डो में भी पानी भर गया।वहीं देर रात शहर में बिजली सप्लाई भी बाधित रही।जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।