छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज के वॉशरुम में मिला कैमरा, टॉयलेट गई छात्रा की अचानक पड़ गई नजर, मचा हड़कंप
Hidden Camera in Medical College Girls Toilet | छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज के वॉशरुम में मिला कैमरा, टॉयलेट गई छात्रा की अचानक पड़ गई नजर
Hidden Camera In Girls Washroom/ Image Credit: IBC24 File
राजनांदगांव: Hidden Camera in Medical College Girls Toilet यहां के मेडिकल कॉलेज से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरुम में हिडन कैमरा मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में कार्यरत सफाईकर्मी ने ये कैमरा लगाया था। मामला सामने आने के बाद फिलहाल सफाईकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Hidden Camera in Medical College Girls Toilet मिली जानकारी के अनुसार मामला राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र का है, जहां के मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरुम से खुफिया कैमरा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब छात्राओं ने वॉशरुम का उपयोग किया तो अचानक उनकी नजर कैमरे पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी।
गर्ल्स वॉशरुम में कैमरा मिलने की खबर पूरे कॉलेज में आग की तरह फैल गई। मामले में हड़कंप मचते देख प्रबंधन ने आनन फानन में लाल बाग थाने में सूचना दी और आरोपी सफाईकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज कराया। फिलहाल आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Facebook



