Dongargarh News: शातिर गैंग का पर्दाफाश..! रोजाना रात को खेतों में करते थे ऐसा गंदा काम, 2 आरोपी गिरफ्तार

शातिर गैंग का पर्दाफाश..! रोजाना रात को खेतों में करते थे ऐसा गंदा काम, 2 आरोपी गिरफ्तार Vicious gangs used to do such work in the fields Daily night

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 12:35 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 12:36 PM IST

Police arrested the accused who steal motor pump from the fields

Police arrested the accused who steal motor pump from the fields: डोंगरगढ़। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में खेतों से मोटर पंप चोरी होने का मामला लगातार सामने आ रहा था। पुलिस में शिकायत के बाद भी चोरों का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस इस मामले में गंभीरता दिखाई और मोटर पंप की चोरी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से चोरी किए गए 9 नग मोटर पंप बरामद किया गया है।

Read More:   बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने हुई अश्लीलता, बौखलाकर कांग्रेस बोली – ‘सभागृह को गंगाजल से धोएंगे..’ 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलाई टोला, पांगरी गांव समेत कई गांव के खेतों में लगे मोटर पंप चोरी होने की शिकायत लगातार मिल रही थी। अलग-अलग जगह से अज्ञात चोरों द्वारा 9 नग मोटर पंप चोरी कर लिया गया था।

Read More: ‘विपक्ष का काम है हंगामा करना..’, विधानसभा स्थगित होने को लेकर निर्दलीय विधायक ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

Police arrested the accused who steal motor pump from the fields: मुखबिर व अन्य माध्यम से आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू की गई। इस दौरान संदिग्धों की गतिविधियां एवं उनके घर से कुछ तोड़फोड़ करने की आवाज सुनाई देने पर तत्काल पुलिस टीम उनके घर में घेराबंदी कर दबिश दी। मौके में राज तथा निक्की मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बाइक से घूम कर मोटर पंप की चोरी करना कबूल कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने कुछ दिन पहले हुए शिवनाथ नदी एवं चांदो कैनाल में लगे पंपों की चोरी करना भी स्वीकार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें