Chhaya Verma
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की ओर से राज्यसभा में राफेल, पेगासस स्पाइवेयर और केंद्रीय मंत्रियों की अपराधिक पृष्ठभूमि से संबंधित लगाए गए प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया है। इससे नाराज छाया वर्मा ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि 19 जुलाई को राफेल से जुड़ा प्रश्न तारांकित प्रश्नों के ड्रा में लगा था, जिसे रद्द कर दिया गया। पत्र लिखने पर बताया गया कि मामला कोर्ट में है। जबकि फ्रांस से आए नए सबूतों पर आधारित सवाल है। 5 अगस्त को पेगासस से जुड़ा प्रश्न आईटी मंत्रालय के लिए लगाया गया था। उसको भी निरस्त कर दिया गया। 29 जुलाई को अपराधिक पृष्ठभूमि के मंत्री से संबंधित सवाल भी निरस्त कर दिया गया। उपराष्ट्रपति को भेजे पत्र में छाया वर्मा ने लिखा है कि जनहित के सवालों को सदन में उठाने से रोका जा रहा है।