Farmer leader Rakesh Tikait's big statement
रायपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जल्द रायपुर में हुंकार भरेंगे। किसानों के मामले को लेकर वो फिर दहाड़ लगाएंगे। राकेश टिकैत 27 अप्रैल को नवा रायपुर पहुंचेंगे। उन्होंने नवा रायपुर प्रभावित किसानों के आमंत्रण पर अपनी सहमति दे दी है। 27 को नवा रायपुर प्रभावित किसान विशाल रैली निकालेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘GST की राशि पर भाजपा सांसदों का नहीं खुलता मुंह’, सीएम बघेल में छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों पर साधा निशाना
इस दौरान किसान मंत्रालय का घेराव करेंगे। रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि कई मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। 106 दिनों से प्रभावित किसानों का आंदोलन चल रहा है। बता दें कि राकेश टिकैत इसके पूर्व राजिम में आ चुके हैं।