CG News. Image Source- IBC24 Archive
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक के बाद एक धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा कर जांच में जुटी हुई है।
Read More : Janjgir News: अचानक जमीन पर गिरा शख्स, हार्ट अटैक से मौत की आशंका, CCTV में कैद हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार जोंधरा गांव में एक ग्रामीण के घर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।