Lok Sabha Election 2024 : रिपोर्ट कार्ड Vs इमोशनल कार्ड..किसके लिए चैलेंज हार्ड? कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे पायलट

Lok Sabha Election 2024 : पीसीसी प्रभारी बनने का बाद सचिन पायलट ने अपने पहले ही दौर से कार्यकर्ताओँ को रिचार्ज करना शुरू कर दिया।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 10:40 PM IST

Lok Sabha Election 2024

रायपुर : Lok Sabha Election 2024 : पीसीसी प्रभारी बनने का बाद सचिन पायलट ने अपने पहले ही दौर से कार्यकर्ताओँ को रिचार्ज करना शुरू कर दिया। प्रदेश कांग्रेसी नेता भी पायलट के आने से बेहद उत्साहित दिखे। जगह-जगह पार्टी नेताओँ ने पायलट का स्वागत किया। प्रभारी ने आते ही बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि 2024 में पार्टी अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी। पायलट ने मैराथन मीटिंग्स के जरिए जीत की प्लानिंग पर काम भी शुरू कर दिया है। दावे अपनी जगह हैं, लेकिन मूल सवाल है क्या वक्त रहते सचिन पायलट जीत की राह में पार्टी के लिए और पार्टी के भीतर चुनौतियों का हल ढूंढ पाएंगे?

यह भी पढ़ें : Dhan Kharidi in CG : छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान बेच सकेंगे किसान, अब तक हुई 103.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी 

Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट पहली प्रदेश पहुंचे। आगमन पर कार्यकर्ताओं में स्वागत की होड़ दिखी। नवनियुक्त pcc प्रभारी सचिन पायलट ने भी साफ कर दिया कि वो यहां इतिहास बदलने आए हैं। पायलट का दावा है कि लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम आएंगे। राजीव भवन पहुंचकर कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्लान साझा किया।

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दावा है कि 24 के चुनाव में I.N.D.I. गठबंधन सरकार बनाएगी। इस दावे को खारिज करते हुए बीजेपी ने जमकर पलटवार किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि,सचिन पायलट कांग्रेस की फ्लाइट को राजस्थान के बाद छग में भी क्रैश कराएंगे। वहीं,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन का दावा है कि 2018 विधानसभा चुनाव में 15 सीट पर सिमटने के दौरान भी 2019 में बीजेपी ने लोकसभा की 9 सीट जीती थी। तो अब तो 54 आई हैं,इसीलिए सभी 11 सीटों पर बीजेपी जीतेगी।

यह भी पढ़ें : 6th Khelo India Youth Games 2023 : 6वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी खिलाड़ियों का हुआ चयन, सीएम ने की प्रशंसा 

Lok Sabha Election 2024 : पिछले 2019 चुनाव में प्रदेश की कुल 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार प्रदेश में बीजेपी का लक्ष्य है सभी 11 सीटों पर जीत का। जिसके लिए बीजेपी सत्ता और संगठन स्तर पर तेजी से काम शुरू कर चुकी है जबकि नए पीसीसी प्रभारी के सामने कई चुनौतियां हैं। देश-प्रदेश में राममय माहौल के बीच, 24 के लिए ऐजेंडा सेट करना, कांग्रेसियों को हार की हताशा से उबारना, हार के जिम्मेदारों पर एक्शन और नए चेहरों के लिए टिकट के अवसर बनाना और इन सब के लिए वक्त बेहद कम है। आखिर क्या फार्मूला होगा पायलट का जीत को लेकर…क्या होगी पायलट की चुनावी प्लानिंग?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp