रायपुरः CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। बस्तर जिले के फरसागुड़ा निवासी रूपसिंह मंडावी को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि रूपसिंह मंडावी इससे पहले बस्तर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।