Sakti Crime News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sakti Crime News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।

  • Reported By: Netram Baghel

    ,
  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 02:16 PM IST

Sakti Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन।
  • 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  • पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 102 लीटर कच्ची शराब की जब्त।

Sakti Crime News: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हसौद थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से कच्ची शराब परिवहन व बिक्री करते 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।आरोपियों के कब्जों से 102 लीटर कच्ची शराब व दो बाइक भी जप्त किया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में शराब बिक्री पर लगातार कार्रवाई कर रही उसके बावजूद भी शराब बिक्री कम नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें : Balaghat News: शराब दुकान में अग्निकांड, पिता-भाई समेत 5 लोगों ने जिंदा जलाए थे दो सेल्समैन, अब कोर्ट ने सुनाया दोषियों को उम्रकैद का फैसला

आरोपियों को भेजा गया जेल

Sakti Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हसौद पुलिस ने अवैध रूप से शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देवरघटा और हसौद क्षेत्र में छापेमारी कर 102 लीटर कच्ची शराब और दो मोटरसाइकिल जब्त कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई सामाग्री का कुल कीमत 90 200 आंकी गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवरघटा गांव में कुछ लोग अवैध कच्ची शराब का संग्रह कर रहे हैं और बिक्री के फिराक में है। साथ ही कुछ लोग शराब का परिवहन बाइक से कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम देवरघटा और हसौद में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दिलीप कुमार , हुसन कुमार ,प्रभात आजाद , संदीप आजाद सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 102 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ में आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।