Reported By: Netram Baghel
,sakti News, image source: ibc24
सक्ती: Sakti News, सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड के बड़े रबेली गांव में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने छपोरा-मालखरौदा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब दुकान खुलने से सामाजिक वातावरण खराब होगा और युवाओं के साथ मजदूर वर्ग पर नकारात्मक असर पड़ेगा। महिलाओं ने बड़ी संख्या में सड़क को जाम कर विरोध जताया। मौके पर पुलिस की टीम द्वारा लगातार समझाइस दी जा रही थी। मगर ग्रामीण नहीं मान रहे थे आखिरकार मालखरौदा एसडीएम व आबकारी विभाग के जिले के अधिकारी पहुंचे और मांगों पर आश्वासन देने के बाद चार घण्टे बाद में चक्काजाम समाप्त हुआ।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपने बच्चों और गांव की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव में किसी भी कीमत पर शराब दुकान की अनुमति नहीं दी जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि वे पहले भी इस संबंध में कलेक्टर सक्ती को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। इसके बावजूद शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वे प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे, मगर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही और शराब दुकान रद्द करने की स्पष्ट घोषणा होने तक सड़क से नहीं हटने की बात कर रहे थे।आखिरकार चार घण्टे बाद एसडीएम, आबकारी विभाग के अधिकारियों के समझाइस व आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।