Parchi Wale Baba Video : बाबा बागेश्वर के बाद एक और ‘पर्ची वाले बाबा’! चुनावी मौसम में दरबार में उमड़ी नेताओं की भीड़, जान रहे हैं मिलेगी हार या जीत

बाबा बागेश्वर के अलावा एक और 'पर्ची वाले बाबा'!...Parchi Wale Baba Video: After Baba Bageshwar, another 'Parchi Wale Baba'!

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 02:23 PM IST

Parchi Wale Baba Video: Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • चुनावी मौसम में ‘पर्चे वाले बाबा’ के दरबार में नेताओं की भीड़
  • सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत का पर्चा लेने पहुचें
  • पंडित अजय उपाध्याय जिन्हें लोग कहते हैं ‘पर्चे वाले बाबा’

This browser does not support the video element.

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : Parchi Wale Baba Video : चुनाव का मौसम आते ही नेता जनता के मूड को समझने के साथ-साथ आध्यात्मिक ताकतों का भी सहारा लेने लगे हैं। जहां एक ओर चुनावी रणनीतियां तैयार की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर आस्था और विश्वास के जरिए जीत सुनिश्चित करने की कोशिशें हो रही हैं। ये तस्वीरें हैं पर्चे वाले बाबा के आश्रम की, जहां आम दिनों में भी सैकड़ों श्रद्धालु अपनी किस्मत का पर्चा लेने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। बाबा के दरबार में अब सिर्फ आम भक्त नहीं, बल्कि बड़े-बड़े राजनीतिक चेहरे भी हाजिरी लगा रहे हैं। नेता जानना चाहते हैं कि इस चुनावी रण में उनकी नैया पार लगेगी या नहीं। बता दें कि पर्चे वाले बाबा छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम गोडम में रहते हैं। चुनावी माहौल में बाबा के पास लोगों की भीड़ दोगुनी हो गई है। चाहे महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच जैसे छोटे-बड़े चुनावी प्रत्याशी हों, सभी अपने भविष्य की जानकारी लेने बाबा के पास पहुंच रहे हैं।

Read More : Chocolate Day 2025: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये प्यारा सा मैसेज, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

कैसे करते हैं बाबा भविष्यवाणी?

Parchi Wale Baba Video : पंडित अजय उपाध्याय, जिन्हें लोग ‘पर्चे वाले बाबा’ के नाम से जानते हैं, बागेश्वर धाम के तर्ज पर पर्चे में लिखकर लोगों को उनके भविष्य की जानकारी देते हैं। बाबा का दावा है कि वह बता सकते हैं की चुनाव में कौन सा सीट फायदेमंद रहेगा, कितने प्रतिशत जीत की संभावना है, विपक्षी कौन है और उसकी ताकत कितनी है। बाबा की भविष्यवाणियां सुनने के लिए पूरे प्रदेश से लोग उनके आश्रम पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा जो भी बताते हैं, वह सौ फीसदी सही निकलता है।

Read More : Hindi Today News and LIVE Update 9 February 2025 : दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज, छत्तीसगढ़ में थम जाएगा चुनावी शोर, जानें देशभर की बड़ी खबरें

नेताओं की श्रद्धा, किस्मत का खेल!

Parchi Wale Baba Video :बाबा के पास पहुंचे कुछ नेताओं से जब हमारी टीम ने बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि बाबा की भविष्यवाणी बेहद सटीक होती है। चुनाव के नतीजे उनके कहे अनुसार ही आते हैं। खास बात यह है कि बाबा अपनी सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लेते, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं से एक नारियल चढ़ाने के लिए कहते हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

"पर्चे वाले बाबा कौन हैं?"

पर्चे वाले बाबा पंडित अजय उपाध्याय हैं, जो छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम गोडम में रहते हैं। वे पर्चे में लिखकर भविष्यवाणी करते हैं।

"क्या पर्चे वाले बाबा चुनाव से जुड़ी भविष्यवाणी करते हैं?"

हां, बाबा चुनावी प्रत्याशियों को सीट, जीत की संभावना और विपक्षी उम्मीदवारों की स्थिति के बारे में बताते हैं।

"क्या बाबा की भविष्यवाणी सच होती है?"

बाबा के भक्तों का दावा है कि उनकी भविष्यवाणी काफी हद तक सही साबित होती है, हालांकि इसकी पुष्टि चुनावी नतीजों के बाद ही हो सकती है।

"बाबा भविष्य बताने के लिए कितनी फीस लेते हैं?"

बाबा किसी भी प्रकार की फीस नहीं लेते, वे केवल श्रद्धालुओं से एक नारियल बांधने के लिए कहते हैं।

"क्या पर्चे वाले बाबा का तरीका वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है?"

नहीं, बाबा की भविष्यवाणियों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यह पूरी तरह से श्रद्धा और विश्वास पर आधारित है।