#SarkarOnIBC24: धान खरीदी का श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रही कोई सरकार, कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार की वहज क्या? देखिए ‘सरकार’

अनाज वितरण में गड़बड़ी का आऱोप भूपेश सरकार पर लगा दिया, लेकिन भूपेश ने जब इतिहास के कुछ पुराने पन्ने पलटे तो जिक्र हुआ नान घोटाले का, जिससे बीजेपी भी असहज हो गई।

#SarkarOnIBC24: धान खरीदी का श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रही कोई सरकार, कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार की वहज क्या? देखिए ‘सरकार’
Modified Date: September 16, 2023 / 11:02 pm IST
Published Date: September 16, 2023 11:02 pm IST

#SarkarOnIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल से धान खरीदी के श्रेय को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विवाद की स्थिति बनती आई है। एक बार फिर से यही स्थिति बनी। शुक्रवार शाम केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अचानक रायपुर पहुंचे। अनाज वितरण में गड़बड़ी का आऱोप भूपेश सरकार पर लगा दिया, लेकिन भूपेश ने जब इतिहास के कुछ पुराने पन्ने पलटे तो जिक्र हुआ नान घोटाले का, जिससे बीजेपी भी असहज हो गई।

छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक हैं और इस बार धान के कटोरे में घमासान की वजह है चावल…शुक्रवार शाम केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए रायपुर पहुंचे….कहा कि 65 हजार मैट्रिक टन अनाज की गड़बड़ी सामने आई थी….केंद्र की ओर से जुलाई में उच्च स्तरीय जांच टीम भी भेजी गई थी… जांच टीम ने कहा कि राज्य सरकार, गरीबों के लिए केंद्र से भेजे गए मुफ्त अनाज देने के मामले में अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रही है…पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकार हमारे लिए धान खरीदती है… उसका 100 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है…पीयूष गोयल ने कहा कि अगर राज्य सरकार का कोई मंत्री ये दावा करता है कि वो धान खरीदते हैं तो उन पर अधिकारियों को मुकदमा करना चाहिए।

read more: Ambedkarnagar Crime News : बीच सड़क पर दबंगों ने की छात्रा से छेड़खानी, दुपट्टा खींचते हुए पीछे चढ़ा दी गाड़ी, घटना CCTV में कैद

 ⁠

राज्य सरकार धान खरीदी पर इतना बड़ा आरोप भला कैसे सहती। लिहाजा पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने हमला बोल फिर मोर्चा संभाला खुद सीएम भूपेश बघेल ने…CM ने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल आरोप लगाने आए हैं, उनकी बातों में दम नहीं है…सीएम ने कहा कि ज़ब राज्य में रमन सरकार थी तब 36000 करोड़ का नान घोटाला रमन सिंह उनके परिवार ने किया था इसलिए भाजपा को हर जगह घोटाला ही नजर आता है।

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में किसान और धान का मुद्दा कोई भी दल अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता….2 दिन पहले पीएम मोदी ने रायगढ़ में राज्य सरकार को भ्रष्टाचार में आगे बताया था…और अमित शाह तो देर-सबेर रायुपर आकर बीजेपी के लिए रणनीति तैयार कर ही रहे हैं…इधर कांग्रेस भी पीछे नहीं है…वो भी नान घोटाले का जिक्र कर बीजेपी को बैकफुट पर डाल रही है…

read more: निपाह का कोई नया मामला नहीं, 51 नमूनों के नतीजों का इंतजार : केरल सरकार

आईबीसी 24 के खास बुलेटिन ”सरकार’ के इस अंक में खबरें और भी हैं, इसलिए आप जरूर देखें ये वीडियो

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com