‘चार्मिंग चिकनी’..बयान..नारी का अपमान? सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गरमाई सियासत

'चार्मिंग चिकनी'..बयान..नारी का अपमान? सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गरमाई सियासत! Saroj Pandey wrote a letter to Sonia Gandhi

‘चार्मिंग चिकनी’..बयान..नारी का अपमान? सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गरमाई सियासत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 4, 2022 12:09 am IST

राजेश मिश्रा/रायपुर। Saroj Pandey wrote a letter to Sonia Gandhi प्रदेश में ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आएंगे त्यों-त्यों बयानों में सियासी वार की धार तेज होती जाएगी ये तय है। पिछले दिनों प्रदेश में बदहाल सड़कों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने एक वीडियो बनाकर प्रदेश सरकार को घेरा। जिसका जवाब दिया प्रदेश के गृहमंत्री ने उन्होंने सरोज पांडे के वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि निर्माणकार्य के लिए कुछ जगहों पर सड़कों में गड्डे दिखाकर कोरी सियासत की जा रही है।

Read More: Fuel Price : महंगा हुआ तेल, दामों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी, देखें आज का भाव 

Saroj Pandey wrote a letter to Sonia Gandhi साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सरोज पांडे को प्रदेश की बेहतर सड़कों का भी वीडियो बनाना चाहिए लेकिन अपने बयान में ताम्रध्वज साहू ने ‘चार्मिंग चिकनी’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर अब सरोज पांडे ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बावत शिकायती पत्र लिखा है। मंत्री जी की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं।

 ⁠

Read More: फैन ने सबके सामने करीना कपूर के साथ कर दी ऐसी हरकत, ‘डर गईं तैमूर की मम्मी’, दूसरी एक्ट्रेस भी सहमी, देखें वीडियो 

सूबे में पिछले एक हफ्ते से खराब सड़कों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. सरोज पांडेय का एक वीडियो जारी करने के बाद सड़क से शुरू हुई लड़ाई अब नारी जाति के अपमान तक पहुंच चुका है। जी हां ताम्रध्वज साह के बयान को अमर्यादित बताते हुए सरोज पांडेय ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है।

Read More: नहीं देखा होगा सोनू भिड़े का ऐसा वीडियो, अब जंगल में उतारे सारे कपड़े

सरोज ने अपने पत्र में लिखा है कि कुछ दिनों पहले वीडियो के माध्यम से सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाया था। जिसमें मेरे निजी अनुभव के साथ-साथ प्रदेशवासियों की पीड़ा और गुहार भी थी जिसे मैं मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मुझपर निजी टिप्पणियां की। हद तो तब हो गई जब आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू ने इस विषय पर सारी मर्यादाएं लांघ गए। जिससे नारी जाति का अपमान हुआ है। सरोज पांडेय का सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज है। बहरहाल सूबे में बदहाल सड़कों पर शुरू हुई लड़ाई पहले चार्मिंग चिकनी पर गरमाई। अब बात नारी जाति के अपमान तक पहुंच गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।