Mahadev Satta App News: गूगल प्ले से भी हटा दिया गया था महादेव सट्टे का App.. रायपुर पुलिस ने किया था पत्राचार, पढ़े Tweet

महादेव ऐप के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने 36 FIRs की हैं। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड कार्यवाही करते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 05:38 PM IST

mahadev satta app news

रायपुर: महादेव बेटिंग ऐप्प कोई लेकर रायपुर पुलिस ने अहम जानकारी दी है। पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया है कि उन्होंने 2022 में Google से पत्राचार किया था कि playstore से महादेव बुक एप्प को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह एप्लिकेशन हट गया था।

CG BJP Complaint To EC: भाजपा की पुलिस को चेतावनी.. ईमानदारी से करें ड्यूटी.. हत्याओं को लेकर भी शिकायत

दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर पुलिस ने अपने यहाँ दर्ज प्रकरण में आरोपी बनाया और जून महीने में ही इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर भी रायपुर पुलिस द्वारा जारी करवाया गया है।

चुनाव से एक दिन पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात, IED ब्लास्ट में एक जवान की घायल होने की खबर

महादेव ऐप्प के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की गई है। महादेव ऐप के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने 36 FIRs की हैं। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड कार्यवाही करते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है। 235 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें