Balodabazar News: ये तो हाल है छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों का.. छात्रों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, रेबीज के डर से इतने बच्चों को लगवाया इंजेक्शन
ये तो हाल है छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों का.. School children were fed dog's leftover food in Balodabazar district
Balodabazar News. Image Source- IBC24
- कुत्ते ने खुले खाने को जूठा कर दिया, वही बच्चों को परोसा गया।
- रेबीज के डर से 78 बच्चों को एंटी-रेबीज टीका लगाया गया।
- विधायक ने सीएम से विशेष जांच दल बनाने की मांग की।
बलौदाबाजार: Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जुठा मध्याह्न भोजन परोसा गया। बताया जा रहा है कि मध्यान्ह भोजन का खाना खुला रखा था। तभी एक आवारा कुत्ता सब्जी को जूठा कर दिया। बच्चों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी, लेकिन रसोइयों ने भोजन जबरदस्ती परोस दिया। सभी से पूछताछ के बाद स्कूल के 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का एक-एक डोज लगाया गया। वहीं विधायक संदीप साहू ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
Balodabazar News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के पलारी ब्लाक के लच्छनपुर मिडिल स्कूल का है। 29 जुलाई को स्कूल के बच्चों को जय लक्ष्मी स्व. सहायता समूह की महिलाएं खाना खिला रही थीं, तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास रखी सब्जी को जूठा कर गया। कुछ बच्चों ने इसकी जानकारी शिक्षकों दी। शिक्षकों ने खाना परोसने को मना किया। लेकिन रसोइयों खाना परोस दिया। बच्चों और शिक्षकों से पूछताछ के बाद पालक और ग्रामीण पास के अस्पताल पहुंचे। वहां प्रभारी डॉ. वीणा वर्मा ने 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का एक-एक डोज लगाया। इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब हड़कंप मच गया है।
विधायक ने सीएम साय को लिखा पत्र
इस पूरे मामले की जानकारी होते ही स्थानीय विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन कैसे और किनके आदेश पर लगाया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाए जाने की मांग की है।

Facebook



