engineer to drink urine: इंजीनियर ने खाना खाने के बाद मांगा पानी, चपरासी ने बोतल में भरकर पिला दी पेशाब / image Source: Symbolic
गजपति: engineer to drink urine ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर ने अपने कार्यालय में काम करने वाले चपरासी पर ऐसा आरोप लगाया है कि सुनकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इंजीनियर का आरोप है कि पानी मांगने पर चपरासी ने पेशाब पिला दिया। इंजीनियर को शक तब हुआ जब चपरासी द्वारा दिए पानी से बदबू आने का अहसास हुआ। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
engineer to drink urine ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (आरडब्ल्यूएसएस) के अभियंता सचिन गौड़ा ने प्राथमिकी आवेदन में लिखा है कि उन्होंने 22 जुलाई को ही कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के तौर पर योगदान दिया है। 23 जुलाई को रात का भोजन करने के बाद उन्होंने चपरासी सिबा नारायण नायक से पानी मांगा।
इंजीनियर का आरोप है कि चपरासी ने उन्हें पीने का पानी कहकर एक स्टील की बोतल थमा दी, जिसमें बाद में पेशाब होने का संदेह हुआ। दो अन्य कर्मचारियों ने भी उसी बोतल से पानी पीया और उन्होंने भी पानी से आ रही बदबू और स्वाद के आधार पर बोतल में पानी की जगह पेशाब होने की आशंका जताई।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बोतल में बचे पानी के नमूने को एक स्थानीय प्रयोगशाला में भेजा गया। निर्णायक जांच के लिए दूसरा नमूना परलाखेमुंडी की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है। घटना के बाद इंजीनियर गौड़ा कथित तौर पर बीमार हो गए और उनका इलाज चल रहा है। आर उदयगिरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। यह मामला ओडिशा जल संसाधन निदेशालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के समक्ष भी उठाया गया है।