Rajnandgaon Bus Accident: बस एक्सीडेंट में घायल हुई स्कूली छात्रा, भाजपा नेता ने दे दी श्रद्धांजलि
Schoolgirl injured in bus accident: किरण कुमारी सोनकर नामक बच्ची बस दुर्घटना में चोटिल हुई थी। सोशल मीडिया में बच्ची की मौत की खबर चल रही है। जबकि बच्ची के दाएं कान में गंभीर चोट आई है।
Schoolgirl injured in bus accident
Schoolgirl injured in bus accident: राजनांदगांव। राजनांदगांव में आज एक बस दुर्घटना में स्कूली छात्रा घायल हो गई, जिसका इलाज Dks अस्पताल में चल रहा है। घायल बच्ची का नाम किरण कुमार सोनकर है। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि Bjp नेताओं ने ट्वीट कर बच्ची को श्रद्धांजलि दे दी।
किरण कुमारी सोनकर नामक बच्ची बस दुर्घटना में चोटिल हुई थी। सोशल मीडिया में बच्ची की मौत की खबर चल रही है। जबकि बच्ची के दाएं कान में गंभीर चोट आई है। डोंगरगांव रोड पर अर्जुनी की घटना बताई जा रही है।
read more: बाइडन प्रशासन इजराइली नागरिकों को बिना वीजा के अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देगा
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर बच्ची को श्रद्धांजलि दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है।

बता दें कि बस दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि सड़क में बच्ची साइकिल में चल रही होती है, तभी सड़क में गड्डा आ जाता है, इसी बीच बगल से बस निकलती है और छात्रा का बैलेंस बिगड़ जाता है ओर बस के नीचे गिर जाती है।

Facebook



