अतिक्रमण पर चला SDM का बुलडोजर, जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण पर चला SDM का बुलडोजर, जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक हटाया गया अतिक्रमण! SDM's bulldozer on encroachment

अतिक्रमण पर चला SDM का बुलडोजर, जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक हटाया गया अतिक्रमण
Modified Date: August 13, 2023 / 08:08 am IST
Published Date: August 13, 2023 8:08 am IST

सरायपाली। SDM’s bulldozer on encroachment सरायपाली SDM ने अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही की। सरायपाली के हृदय स्थल कहे जाने वाले जय स्तंभ चौक से पदमपुर रोड, गुरुनानक चौक तक अतिक्रमण हटाया। साथ पुलिस विभाग एवम नगर पालिका प्रशासन की टीम भी मौजूद रही, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी की बारिश का पानी लोगों के दुकानों और घरों में घुस रहा है इसका मुख्य कारण पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों पर लोगों का अतिक्रमण और नाली जाम होने से साफ सफाई नहीं हो पाना था।

Read More: Nag Panchami 2023 : इस दिन मनाई जाएगी नागपंचमी, शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ जानें यहां 

SDM’s bulldozer on encroachment जिसको लेकर आज स्थानीय प्रशासन के संयुक्त टीम ने अभियान छेड़ते हुए जयस्तम चौक से पदमपुर रोड के दोनों किनारो में नालियों के ऊपर बने अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन लगाकर हटाने की कार्रवाई की,कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों के साथ हल्की नोक झोंक भी हुई लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे किसी की नहीं चली और प्रशासन की कार्रवाई देर रात तक चलती रही एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है और नालियों के ऊपर लोगों ने कब्जा कर रखा है।

 ⁠

Read More: आधी रात में रायपुर पुलिस का एक्शन, सड़कों पर वाहनों की चेकिंग, बेवजह घूमने वालों की हुई धरपकड़

जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है और लोगों को काफी नुकसान हो रहा है जिसके बाद आज नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई है आगे और कहां कार्रवाई होगी के सवाल पर एसडीएम ने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।