Subhash Dhuppad Death
रायपुर: Subhash Dhuppad Death रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का सोमवार को निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे, बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से वो बिमार चल रहे थे। इलाज के दौरान वो आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पार्थिव शरीर को मंगलवार को रायपुर लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। रायपुर की राजनीति में था गहरा प्रभाव
Subhash Dhuppad Death सुभाष धुप्पड़ रायपुर की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा रहे। उन्होंने लंबे समय तक संगठन और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ शहर के विकास में अहम भूमिका निभाई। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने शहर के कई अहम् विकास कार्यों की नींव रखी। कांग्रेस संगठन में उनकी मजबूत पकड़, जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव और सरल व्यक्तित्व की वजह से उन्हें खास सम्मान प्राप्त था।