Sex Racket Busted In Ambikapur: पॉश इलाके में सजता था जिस्म का बाजार, पैसे देकर पूरी होती थी हर ख्वाहिश, जानें कैसे हुआ देह व्यापार का भंडाफोड़
Sex Racket Busted In Ambikapur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है।
Sex Racket Busted In Ambikapur/Image Credit: IBC24
- सरगुजा जिले के अंबिकापुर में देह व्यापार का भंडाफोड़।
- पॉश इलाके में किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार।
- पुलिस ने महिला दलाल समेत 4 लड़कियों को लिया हिरासत में।
Sex Racket Busted In Ambikapur: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से देह व्यापार का गोरख धंधा तेजी से फल फूल रहा है। प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां लोग बेखौफ होकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे हैं। पुलिस की टीम द्वारा लगातर छापामार कार्रवाई कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है।
पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार का गोरख धंधा
Sex Racket Busted In Ambikapur: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में किराए के मकान का देह व्यापार का गोरख धंधा चल रहा है। देव व्यापर की सूचना मिलत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को मकान के अंदर से एक महिला दलाल समेत 4 लड़कियां मिली। CSP खुद कोतवाली पुलिस के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे।
महिला दलाल के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई
Sex Racket Busted In Ambikapur: वहीं छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम महिला दलाल और सभी लड़कियों को लेकर थाने पहुंची। पुलिस की टीम ने महिला दलाल के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने हिरासत में ली गई सभी लड़कियों को समझाइश देकर छोड़ दिया है।
देह व्यापार का भंडाफोड़ #CGNews #Chhattisgarh #LatestNews https://t.co/s4jlokQuY1
— IBC24 News (@IBC24News) November 12, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- Actor Govinda Admitted In Hospital: बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, धर्मेंद्र के बाद अब गोविंदा को किया गया अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है हालत
- CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में चलेगी शीतलहर, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कब से होगा मौसम में बदलाव
- UP Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

Facebook



