रायपुरः छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमीं नहीं हैं आज यहाँ के कलाकार सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों मे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ऐसी ही एक युवा प्रतिभाशाली कलाकार हैं शर्मिला बिस्वास,जिनका 8 मार्च को जन्मदिन है और ये बहुत बड़ा इत्तेफ़ाक है कि इसी दिन विश्व नारी दिवस भी मनाया जाता है। सोशल मीडिया में हर तरफ उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। शर्मिला बिस्वास ने बहुत ही कम समय में संगीत की दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं और बहुमुखी प्रतिभा की धनी शर्मिला न सिर्फ़ गायन में बल्कि एक्टिंग में भी लगातार सफलता प्राप्त कर रही हैं। अक्सर देखने में आता है कि किसी भी गीत में गायक गायिका गाते हैं और एक्टर एक्ट्रेस एक्टिंग करते हैं और तब जाकर बहुत से गानों में कोई एक गाना हिट होता है लेकिन शर्मिला बिस्वास अपने गीतों में गायन और एक्टिंग दोनों करते हुए लगातार ब्लॉकबस्टर हिट गीत दे रही हैं।
पिछले वर्ष 2022 में शर्मिला ने एक रिकॉर्ड बनाते हुए एक गायिका और अभिनेत्री दोनों के रूप में सबसे ज़्यादा मिलियन क्लब सांग दिए। “हाय रे मोर मुनगाकाड़ी” “दिल के धड़कन” “तोर बारात” “गौरी के लाला” “हाय रे मोर नीलपरी” जैसे कई गीत उन्होंने मिलियन क्लब में दिए,जिसमे उन्होंने गायिकी और एक्टिंग दोनों का जलवा दिखाया।उनके गीत अक्सर इंस्टाग्राम में रील्स में ट्रेंडिंग में रहते हैं और जमकर रील्स बनाए जाते हैं,इंस्टाग्राम में भी उनकी जबरजस्त फैन फॉलोविंग है।
Read More : इसके बिना अधूरी है होलिका की पूजा, ऐसा नहीं करने पर रुठ जाती है मां लक्ष्मी, जानें होली की कथा
शर्मिला बिस्वास छत्तीसगढ़ के वॉइस मेलोडी किंग सिंगिंग सुपरस्टार के नाम से मशहूर कलाकार नितिन दुबे जी को अपना गुरु और आइडल मानती हैं और उनके जैसे ही आगे बढ़ना चाहती है,शर्मिला कहती हैं “नितिन दुबे सर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिंगिंग सुपरस्टार हैं और वो पिछले तीन दशक से संगीत की सेवा कर रहें हैं,उन्होंने छत्तीसगढ़ के नाम को कला के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है,मैं उन्हें अपना गुरु और आइडल मानती हूँ उनके साथ काम करने का मौका मुझे लगातार मिल रहा है जिस से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है,जब तक मैं उनके साथ काम नहीं की थी मैं उन्हें सिर्फ एक प्रतिभाशाली सीनियर गायक मानती थी,लेकिन जब मुझे पहली बार उनका कम्पोजिशन ‘चाँदनी 2’ और ‘गुलमोहर’ गाने का मौका मिला तो मेरा पूरा कैरियर ही बदल गया और उसके बाद तो मेरा हर गीत सुपरहिट होने लगा और उन्होंने मुझे बेस्ट गाने गवाए साथ ही मेरी एक्टिंग क्षमता को भी पहचान कर बतौर अभिनेत्री मुझे “हाय रे मोर मुनगाकाड़ी” में पहली बार मौका दिया ।उनके साथ जिस किसी नए कलाकार ने काम किया है वो स्टार बन गया है।उनके स्टूडियो में गीत को समझाने और रिकॉर्ड करने के बारीकियों को देखकर मुझे समझ में आया कि असली गायिकी किसे कहते हैं और उनके साथ स्टेज में परफॉर्म किया तब पता चला कि वो टैलेंट के “पावर हाउस” है,नितिन सर छत्तीसगढ़ के ऐसे कलाकार है जिन्होंने सूफी गीत, भजन, क़वाली, ग़ज़ल, क्लासिकल, छत्तीसगढ़ी फोक मॉडर्न, साईभजन, पंथी, जसगीत सब कुछ गाकर ब्लॉकबस्टर हिट गीत दिए हैं। उन्होने न सिर्फ गायन बल्कि लेखन और संगीतकार के रूप में भी सुपरहिट गीत दिए हैं और वर्तमान में एक्टिंग के क्षेत्र में भी अनगिनत गीत सुपरहिट दे रहे हैं। इसलिए मैं भी उन्हें फॉलो करती हूं,और वर्तमान में उनसे सुगम संगीत सीख रही हूं,जिस से मुझे मेरी गायकी में बहुत परिवर्तन नज़र आ रहा है और मैं पहले से बहुत बेहतर गा पा रही हूं।”
Read More : ये राख है खास! होलिका दहन की राख देती है मां लक्ष्मी को न्योता, घर में बनी रहती है बरकत
बचपन से ही शर्मिला को भजन गायन में काफी रुचि थी। उनके पिता डॉक्टर ए.के. बिस्वास के सानिध्य में वो साई मंदिर में भजन गाकर बड़ी हुई है। उनके पिता डॉक्टर ए.के.बिस्वास भी बहुत ही अच्छे क्लासिकल ट्रेंड गायक हैं। इसलिए नन्ही शर्मिला को बचपन से ही घर मे संगीत का माहौल मिला और संगीत विरासत में मिला।उनका पूरा परिवार इस्कान परिवार से जुड़ा हुआ है और घर पर अक्सर भजन और हरी कीर्तन का माहौल रहता है। वर्तमान में शर्मिला खैरागढ़ विश्वविद्यालय से क्लासिकल सीख रही हैं और वो आगे चलकर संगीत विद्यालय खोलना चाहती हैं और जीवन भर संगीत की सेवा करना चाहती हैं।
Read More :टाटा की कार खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी ने कीमतों में दी भारी छूट, जल्द उठाएं इस ऑफर का लाभ
शर्मिला के सोशल मीडिया पर हजारों लाखों फैन्स हैं उनके गीतों को यूट्यूब पर करोड़ो व्यूज मिलते हैं,उनके फैन्स अक्सर उन्हें मेलोडी क्वीन कहकर बुलाते हैं और आज शर्मिला नई गायिकाओं में एकमात्र ऐसी स्टार हैं जो गायिकी और एक्टिंग दोनों में सुपरहिट दे रही हैं। 8 मार्च को “विश्व नारी दिवस” के दिन जन्म लेने वाली शर्मिला बिस्वास आज छत्तीसगढ़ को कला के क्षेत्र में एक नई पहचान दे रही हैं और युवा लड़कियों का कला के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रही हैं और इस वर्ष 2023 में भी अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर गीत “गोंदा तोला रे” दे चुकी हैं जिसमें उन्होंने सिंगिंग सुपरस्टार नितिन दुबे के साथ गायन और अभिनय दोनों किया है।ये गीत अभी टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है और ये गीत इस वर्ष का अब तक सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला गीत है।