Reported By: Dewesh Dubey
,Chhattisgarh Cattle Smuggling/ Image Source : IBC24
Chhattisgarh Cattle Smuggling वाड्राफनगर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के रामानुजगंज से पशु तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों को जंगल के रास्ते बूचड़खाने ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
Chhattisgarh Cattle Smuggling : मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रामानुजगंज के डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां तीन युवक मवेशियों की तस्करी कर उन्हें जंगल के रास्ते बूचड़खाने ले जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
Chhattisgarh Cattle Smuggling : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता और पशु तस्करी से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान इस अवैध तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:-